scriptHeavy Rain: गुना में डैम के गेट खोले, कई जगहों का संपर्क टूटा, तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट | After heavy rains, the gates of Gopikrishna Dam were opened, road connectivity of many areas was disrupted | Patrika News
गुना

Heavy Rain: गुना में डैम के गेट खोले, कई जगहों का संपर्क टूटा, तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट

Heavy Rain: बारिश के बाद जिले के प्रमुख बांधों में से एक गोपीकृष्ण सागर बांध के तीन गेट 15- 15 सेंटीमीटर खोल दिए गए। रात 8.15 बजे डैम के गेट खोलकर 45 क्यमेक (45 हजार लीटर प्रति सेकंड) पानी छोड़ा जा रहा है।

गुनाSep 11, 2024 / 08:28 am

Manish Gite

Heavy Rain
Heavy Rain: गुना में सितंबर का सबसे मजबूत सिस्टम सक्रिय होने से लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी शहर में जोरदार बारिश हुई। स्थिति यह रही कि महज 15 मिनट लगी झड़ी से 23 मिमी बारिश रेकॉर्ड की गई। हालांकि सुबह से खिली तेज धूप के बाद शाम व फिर रात को हुई बारिश के बाद भी उमसभरी गर्मी से बेहाल लोगों को राहत नहीं मिली है।
उधर बारिश के बाद जिले के प्रमुख बांधों में से एक गोपीकृष्ण सागर बांध के तीन गेट 15- 15 सेंटीमीटर खोल दिए गए। रात 8.15 बजे डैम के गेट खोलकर 45 क्यमेक (45 हजार लीटर प्रति सेकंड) पानी छोड़ा जा रहा है। इससे जीकेएस डैम से निकली चौपेट नदी में उफान आ गया। नदी के किनारे स्थित रुठियाई सहित अन्य गांवों व कस्बों में अलर्ट जारी किया है।
रुठियाई बायपास रपटा व रुठियाई एनएफएल रोड पर चौपट नदी के रपटे के ऊपर से पानी बह निकला जिससे रास्ते बंद हो गए। अभी तक जिले में 1028.2 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है। इसमें बीते 24 घंटे 8.4 मिमी पानी बरसा है।

तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग का कहना है कि, सितंबर का सबसे स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। इसके बीच गुना के ऊपर से ट्रफ लाइन भी गुजरी हुई है जिससे मंगलवार शाम से अगले 24 घंटे के लिए गुना रेड अलर्ट (भारी बारिश) वाले जिलों में शामिल है।
मौसम विज्ञान केंद्र गुना के प्रभारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ के अनुसार, अगली 13 सितंबर तक जिले में मध्यम से भारी बारिश के आसार है।

आरोन को छोड़कर सभी तहसीलों में सामान्य से ज्यादा बारिश

जिले की गुना तहसीलदार को छोड़कर अन्य सभी तहसीलों में अभी 10 सितंबर तक की स्थिति में सामान्य से ज्यादा बारिश रेकॉर्ड की जा चुकी है। वर्षा मापी केंद्र गुना में 1020.9, बमोरी में 1060.0, आरोन में 806.5, राघौगढ़ में 1281.0, चांचौड़ा 953.0, कुंभराज में 1236.0 और मधुसूदनगढ़ में 841.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

Hindi News / Guna / Heavy Rain: गुना में डैम के गेट खोले, कई जगहों का संपर्क टूटा, तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो