शिकायत करने पर महिला कर्मचारी को धमकाया कि, मेरी बात नहीं मानी तो बसी-बसाई जिंदगी खराब हो जाएगी। इस पर महिला ने शिकायत कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए और डीईओ चंद्रशेखर सिसौदिया को की। महिला कर्मी की शिकायत सुनने के बाद कलेक्टर ने एफआईआर कराने के निर्देश दिए। बमौरी पुलिस थाने ने सक्सेना के खिलाफ केस दर्ज किया।
पढ़ें ये खास खबर- बारात लेकर पहुंचने वाला था दूल्हा, मां के साथ दुल्हन फरार, फर्जी मां, फर्जी मामा, 2 एजेंट गिरफ्तार
युवती को परेशान करने वाला आरक्षक निलंबित
इसके अलावा गुना में ही यातायात पुलिस में पदस्थ आरक्षक को युवती को परेशान करना महंगा पड़ा। एसपी राजीव कुमार मिश्रा के संज्ञान में मामला आने पर आरक्षक परमजीत सिंह सोढी को निलंबित कर महिला थाने में एफआइआर दर्ज की है। शिकायत के अनुसार, वह रास्ते या युवती के ऑफिस या घर पर आकर परेशान कर रहा था। 8 दिसंबर की रात आरक्षक आया और दरवाजा तोड़कर घर में घुस आया। गाली गलौज कर धमकाने लगा। 16 और 17 दिसंबर को आरक्षक ने परेशान किया।
पढ़ें ये खास खबर- नसबंदी ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, फिर भी अस्पताल ने कर दिया रेफर
यहां 2.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा रात का पारा, देखें Video