scriptUAE: शारजाह की 48 मंजिला इमारत में लगी आग, भारतीय रेस्तरां को खाली कराया | UAE: Fire in Sharjahs multi storey building | Patrika News
खाड़ी देश

UAE: शारजाह की 48 मंजिला इमारत में लगी आग, भारतीय रेस्तरां को खाली कराया

Highlights

इमारत खाली करने के दौरान सात लोगों को हल्की चोटें आई हैं।
आशंका जताई जा रही है कि शार्टसर्किट (Shortcircuit) के कारण ये आग लगी है।
इस इमारत में करीब 250 से अधिक परिवार रहते हैं।

May 06, 2020 / 08:49 am

Mohit Saxena

sharjah fire

शारजाह स्थित 48 मंजिला एबको टॉवर जलता हुआ।

शारजाह। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शहर शारजाह में एक बहुमंजिला इमारत में मंगलवार देर रात आग लग गई। यह घटना अल नहदा इलाके में हुई। आग पर काबू पा लिया है। इसमें किसी के हताहत की कोई खबर नहीं है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 48 मंजिला एबको टॉवर इमारत में आग लग गई। इस रेसिडेंशियल टॉवर (Residential tower) के आसपास के इलाके को खाली करा लिया गया।
https://twitter.com/khaleejtimes/status/1257728928657149952?ref_src=twsrc%5Etfw
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस इमारत के निकट ताज बैंगलोर रेस्तरां है। आसपास बनी पांच इमारतों के साथ इसे तुरंत खाली करा लिया गया। आग लगने की सूचना मिलने के बाद मीना फायर स्टेशन और अल नहदा की सिविल सिक्योरिटी टीम घटनास्थल पर पहुंची गई। कई लोगों के घायल होने की खबर है। इमारत खाली करने के दौरान सात लोगों को हल्की चोटें आई हैं। इनमें से एक का पास के ही अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दें इस शहर में बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय भी रहते हैं।
रात 12 बजे आग पर नियंत्रण पाया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि शार्टसर्किट के कारण ये आग लगी है। करीब रात के 9 बजे एबको टॉवर की 10 वीं मंजिल में आग लगी। रात 12 बजे के करीब आग पर नियंत्रण पा लिया गया। आग ने इलाके में खड़ी कई कारों को भी नुकसान पहुंचाया है। यहां पर करीब 250 से अधिक परिवार रहते हैं, इन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया। इस आवासीय इमारत में 20 लेवल की कार पार्किंग भी है।

Hindi News / world / Gulf / UAE: शारजाह की 48 मंजिला इमारत में लगी आग, भारतीय रेस्तरां को खाली कराया

ट्रेंडिंग वीडियो