Japan Influencer shared Video of Japanese People Eating Hajmola
Hajmola Viral Video: आप में से बहुत से लोगों ने चटकारे ले-लेकर हाजमोला खाया होगा। इसका खट्टा मीठा जायका कई लोगों को बेहद पसंद है। आपको जानकार हैरानी होगी कि हाजमोला का क्रेज़ आज भी भारत समेत कई देशों में है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो बडी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें जापान (Japan) में लोग हाजमोला के चटकारे ले रहे हैं। लेकिन जैसे ही वो हाजमोला खाते है वो काफी फनी रिएक्शन देते हैं। लोग ये रिएक्शन देख-देखकर लोट-पोट हो रहे हैं।
जापानी इंफ्लुएंसर कोकी शिशोदो इंडियन कल्चर से जुड़े कई वीडियोज़ बनाते हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं। इनके वीडियोज़ पर भारतीय भर-भरकर लाइक, कमेंट्स और शेयर करते हैं। अब इन्होंने हाजमोला वाला ये वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। आप भी ये वीडियो देखिए-
लोग कर रहे मजेदार कमेंट्स
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कोकी ये हाजमोला अपने दादा-दादी समेत जापान के कई लोगों को खाने के लिए देते हैं। पहले तो ये लोग इस भूरे रंग की गोली को बड़े ही चाव से खा लेते हैं लेकिन जैसे ही इसका स्वाद पर जीभ पर आना शुरू होता है, इनके चेहरे के हाव-भाव ही बिगड़ जाते हैं। लोगों को ये रिएक्शन बहुत पसंद आ रहे हैं। इस वीडियो पर कमेंट्स भी बड़े मजेदार आ रहे हैं। एक यूजर ने तो इसे बम ब्लास्ट कैंडी बता दिया। तो दूसरे यूजर ने लिखा कि ये लोग अलग-अलग फ्लेवर की कैंडी खा रहे हैं।