scriptइस देश में अब कानूनी हुई इच्छामृत्यु, फैसले से दो धड़ों में बंटी जनता  | Britain Parliament passes bill for legalizes Euthanasia Assisted Dying | Patrika News
विदेश

इस देश में अब कानूनी हुई इच्छामृत्यु, फैसले से दो धड़ों में बंटी जनता 

ब्रिटेन में इच्छामृत्यु (Euthanasia) को कानूनी बनाने के लिए ब्रिटिश संसद में बिल पास किया गया है। लेकिन देश में इसे लेकर अब बहस भी छिड़ गई है।

नई दिल्लीNov 30, 2024 / 11:14 am

Jyoti Sharma

Britain Parliament passes bill for legalizes Euthanasia Assisted Dying

Britain Parliament passes bill for legalizes Euthanasia Assisted Dying

Euthanasia: इच्छामृत्यु को लेकर कई देशों में वाद-विवाद है, भारत में इच्छामृत्यु संबंधी कानून सक्रिय और निष्क्रिय इच्छामृत्यु के बीच अंतर करता है। देश में (India) घातक यौगिकों के प्रशासन सहित सक्रिय इच्छामृत्यु के रूप अभी भी अवैध हैं। लेकिन एक वक्त पर भारत पर राज करने वाले ब्रिटेन (Britain) ने इच्छामृत्यु को कानूनी दर्जा देने के लिए ब्रिटिश संसद में बिल पास कर दिया है। ब्रिटेन का ये विधेयक गंभीर रूप से बीमार लोगों, जिनकी जीवन प्रत्याशा 6 महीने से कम है, वे अपनी इच्छा से खुद का जीवन खत्म कर सकते हैं। ये पूरी तरह से कानूनी होगा। 

क्या होगा कानून

इस विधेयक के मुताबिक इसे लागू करने के लिए दो स्वतंत्र डॉक्टर्स और एक हाईकोर्ट के जज की सहमति भी जरूरी होगी। हालांकि मरीज को इच्छामृत्यु के इस फैसले के लिए मानसिक रूप से पहले सक्षम माना जाना चाहिए और ये सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि वो किसी दबाव में तो नहीं। इसके अलावा मरीज को 2 बार अपनी मरने की इच्छा भी जतानी होगी। जिसके बीच कम से कम 7 दिनों का अंतर होना चाहिए। 

विधेयक पर तीखी बहस 

ब्रिटेन की संसद में इस बिधेयक को लेकर तो बहस हुई ही साथ ही अब जनता भी दो धड़ों में बंटी हुई दिखाई दे रही है। संसद में इस बिल के समर्थकों ने इसे मरीज का दर्द खत्म करने और गरिमा के साथ मौते देने का विकल्प बताया तो विरोधी पक्ष ने इसे कमजोर और बीमार लोगों के लिए जोखिम भरा बताया और इसके दुरुपयोग की संभावना जताई। बता दें कि ये विधेयक भले ही संसद से पास हो गया हो लेकिन इसे कानून बनने के लिए और भी समीक्षा प्रक्रियाओं से गुजरना होगा। इसके बाद ही कानून का रूप ले पाएगा। अब विपक्ष समेत आधी जनता के विरोध को देखते हुए जानकारों का मानना है कि शायद ही ये विधेयक इतनी आसानी से कानून का रूप ले पाएगा। ​

Hindi News / World / इस देश में अब कानूनी हुई इच्छामृत्यु, फैसले से दो धड़ों में बंटी जनता 

ट्रेंडिंग वीडियो