scriptसीरिया के कई इलाकों पर इजराइल ने दागीं मिसाइलें, 4 की मौत, 21 घायल | Israeli missile strikes on Damascus and Homs | Patrika News
खाड़ी देश

सीरिया के कई इलाकों पर इजराइल ने दागीं मिसाइलें, 4 की मौत, 21 घायल

Israel Missile attack: दमिश्क के बाहरी इलाके में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए
इजराइली विमानों को कम ऊंचाई पर उड़ान भरते हुए भी देखा गया

Jul 01, 2019 / 10:33 am

Mohit Saxena

attack

दमिश्क और होम्स पर इजराइली मिसाइल का हमला, 4 की मौ, 21 घायल

दमिश्क। इजराइल ने दमिश्क और होम्स के आसपास के क्षेत्र में सोमवार को कई हवाई हमले किए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सैन्य स्रोत ने दावा किया है कि कई खास जगहों को निशाना बनाकर ये अटैक किए गए। दमिश्क के ग्रामीण इलाकों में हुए हमले में एक बच्चे सहित कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 21 अन्य घायल हो गए।

टेक्सास में निजी यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, दस लोगों की मौत, इंजन में खराबी के बाद हैंगर में घुसा विमान

 

https://twitter.com/Ibra_Joudeh/status/1145446584014032896?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/Ibra_Joudeh/status/1145448493466738688?ref_src=twsrc%5Etfw
उन घायलों में से एक महीने की बच्ची भी है, जो बुरी तरह से जल गई है। हताहतों के अलावा दमिश्क के बाहरी इलाके में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। सीरिया एयर डिफेंस के अनुसार लेबनान के हवाई क्षेत्र से आईं मिसाइलों ने भारी क्षति पहुंचाई है। यहां पर इजराइली विमानों को कम ऊंचाई पर उड़ान भरते हुए भी देखा गया था। इस हमले में कई सीरियाई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया।
https://twitter.com/hashtag/%D9%85%D9%84%D8%AD%D9%82?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
गौरतलब है कि इजराइली सेना पहले भी कई बार सीरिया की सीमा में घुसकर कार्रवाई कर चुकी है। इजराइल द्वारा तेल अवीव और गोलन हाइट्स के कब्जे के बाद से यहां पर तनाव ज्यादा देखने को मिल रहा है। हाल में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गोलन हाइट्स पर इजराइल के कब्जों को मान्यता दे दी थी। सीरियाई सेना ने इसका कड़ा विरोध जताया है।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / World / Gulf / सीरिया के कई इलाकों पर इजराइल ने दागीं मिसाइलें, 4 की मौत, 21 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो