पति की सड़क दुर्घटना में हो गई थी मौत
पीडि़ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गौतमबुद्ध नगर के जहांगीरपुर निवासी युवक से उसकी शादी वर्ष 2007 में हुई थी। शादी के चार साल बाद ही उसके पति की एक दुर्घटना में मौत हो गई। पति की मौत के बाद विधवा होने पर जेठ ने उसे नोएडा की एक सोसायटी में फ्लैट दिला दिया। आरोप है कि कुछ दिन बाद ही जेठ उसके साथ जबरन फ्लैट पर शारीरिक संबंध बनाये। आरोप है कि उसने अपने फूफा से भी पीडि़ता से शोषण कराया। जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसे जान से मारने की कोशिश की गई। पीडि़ता ने जहांगीरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करते हुए फाइनल रिपोर्ट लगा दी। वहीं एसपी देहात रणविजय सिंह का कहना है कि पीडि़त महिला की शिकायत आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।