वहीं, देश की मौसम की बात करें तो रविवार को देश के विभिन्न राज्यों में 31 अगस्त तक बारिश और तूफान की भविष्यवाणी की है। 27 अगस्त को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और कोंकण और गोवा में बिजली गिरने के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।
असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत अधिक वर्षा होने की भी संभावना है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की भी संभावना है। रविवार को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भी बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।आईएमडी का डबल अलर्ट, 31 अगस्त तक जमकर बरसेंगे मेघ, तूफान की चेतावनी
31 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम?
29 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इसके बाद 30 अगस्त को भी इसी तरह का मौसम रहने के आसार हैं। इस दौरान भी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। 31 अगस्त को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और पूर्व उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
मौसम विभाग के अनुसार बिजनौर, मुरादाबाद, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर, रायबरेली, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, अमेठी, प्रयागराज, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र में अनेक स्थानों पर बारिश हो सकती है।