scriptग्रेटर नोएडा में होगा UP STF का प्रशासनिक भवन, 3000 वर्गमीटर जमीन आवंटित | upstf permanent office in greater noida noida authority passed land | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में होगा UP STF का प्रशासनिक भवन, 3000 वर्गमीटर जमीन आवंटित

UP STF को जल्द ही परमानेंट ऑफिस मिलने जा रहा है। इसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एसटीएफ को तीन हजार वर्ग मीटर जमीन भी आवंटित कर दी है।

ग्रेटर नोएडाOct 20, 2023 / 08:24 am

Prateek Pandey

up stf is getting its own permanent office
अपराधियों पर तेजी से एक्शन लेने के लिए योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। ग्रेटर नोएडा में जल्द ही यूपी एसटीएफ का स्थाई ऑफिस बनेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एसटीएफ को तीन हजार वर्ग मीटर जमीन भी आवंटित कर दी है। इस जमीन पर एसटीएफ के लिए प्रशासनिक भवन और ट्रांसिट हॉस्टल बनाए जाएंगे।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने यूपी एसटीएफ का दफ्तर बनाने के लिए जमीन आवंटित की है। इसी के साथ ग्रेटर नोएडा में यूपी एसटीएफ का पहला स्थाई ऑफिस बनाया जाएगा। अब अपने लिए ग्रेटर नोएडा में मिली जमीन पर यूपी एसटीएफ प्रशासनिक भवन और ट्रांसिट हॉस्टल बनाएगा।

अपराधों पर लगेगा अंकुश
स्थाई भवन बन जाने से अपराधियों की धर-पकड़ और उनपर अंकुश आसानी से लगाया जा सकेगा। इसी को लेकर ये प्रक्रिया शुरू की गई है। बहरहाल, गौतम बुद्ध नगर में UP STF का अस्थाई कार्यालय सूरजपुर कोतवाली में बना है जबकि एसटीएफ काफी समय से ग्रेटर नोएडा में प्रशासनिक भवन और ट्रांसिट हॉस्टल बनाने के लिए जमीन की मांग कर रही थी।

एसटीएफ के अधिकारियों को कहना है कि ग्रेटर नोएडा में स्थाई प्रशासनिक भवन और ट्रांसिट हॉस्टल बनाए जाने से अपराधियों के खिलाफ ज्यादा सख्त तरीके से एक्शन लिया जा सकेगा।
वहीं, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी का कहना है कि संगठित अपराध को रोकने के लिए एसटीएफ अहम भूमिका निभा रही है। इसके बाद न केवल गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर में अपराध थमेगा, बल्कि पूरे प्रदेश में अपराधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

6.61 करोड़ रुपए का राजस्व होगा प्राप्त
उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने यूपी एसटीएफ के लिए 3000 वर्ग मीटर जमीन आवंटित की है। इसकी सबलिस्ट डिड जल्द होने वाली है, जिसके बाद नक्शा स्वीकृत किया जाएगा। जमीन आवंटित करने से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को करीब 6.61 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।

Hindi News / Greater Noida / ग्रेटर नोएडा में होगा UP STF का प्रशासनिक भवन, 3000 वर्गमीटर जमीन आवंटित

ट्रेंडिंग वीडियो