scriptअनोखी चोरी: सरकारी जमीन पर लगे 2500 पेड़ काटकर ले गए चोर, मामला जानकार भन्ना जाएगा सिर | tree theft in greater noida | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

अनोखी चोरी: सरकारी जमीन पर लगे 2500 पेड़ काटकर ले गए चोर, मामला जानकार भन्ना जाएगा सिर

Highlights:
-जारचा थाना क्षेत्र के ऊंचा अमीरपुर गांव का मामला
-पुलिस और वन विभाग की टीम जांच में जुटी
-करीब नौ साल पहले 100 बीघा जमीन पर लगाए गए थे 10 हजार पेड़

ग्रेटर नोएडाJan 31, 2021 / 11:19 am

Rahul Chauhan

screenshot_from_2021-01-31_11-14-07.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा। जारचा थाने क्षेत्र में स्थित ऊंचा अमीरपुर गांव में पेड़ चोरी किए जाने का अनोखा मामला सामने आया है। जहां चोर 100 बीघा जमीन पर लगे करीब ढाई हजार पेड़ काट कर ले गए। जब ग्रामीणों को इस बात का पता चला तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस और वन विभाग से की। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार जो पेड़ काटे गए हैं, उनकी लकड़ियों की कीमत बाजार में लाखों रुपए आँकी गई है।
यह भी पढ़ें

मां ने जलती चिता से निकाल लिया बेटे का शव, जानिये फिर क्या हुआ

दरअसल, वन विभाग ने वन महोत्सव के दौरान नौ साल पहले ऊंचा अमीरपुर गांव में 100 बीघा सरकारी जमीन 10 हजार पेड़ लगाए थे। इनमें अर्जुन, पापड़ी, कीकर आदि पेड़ों का रोपण किया गया था। नौ साल में यहां जंगल बन गया था। तीन दिन पहले ग्रामीणों ने देखा कि उक्त जमीन से कई पेड़ काटे गए हैं। उनकी लकड़ियां भी गायब है। ऊंचा अमीरपुर निवासी अवनीश प्रताप सिंह ने बताया कि शिकायत वन विभाग व कोतवाली पुलिस से की गई। पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। अधिकारियों ने बताया कि करीब 2500 पेड़ काटे गए हैं। इनकी लकड़ियों की कीमत बाजार में लाखो रुपये आंकी जा रही है।
यह भी देखें: पड़ोसी ने ही युवक को मार गोली फिर हुआ फरार

ग्रामीणों ने बताया कि जिस जमीन पर पेड़ लगे हैं, वहां स्टेडियम प्रस्तावित है। 100 में से 11 बीघा जमीन से पेड़ों को कटवाने के लिए वन विभाग से अनुमति मांगी जा रही है। अनुमति मिलने से पहले ही चोर पेड़ काटकर ले गए। ग्राम प्रधान नीलम चौहान ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। मामले की शिकायत कर जांच कराई जाएगी। वहीं, कोतवाली प्रभारी श्रीपाल सिंह ने बताया कि ऊंचा अमीरपुर में पेड़ काटे जाने की शिकायत पर पुलिस को भेजा गया था। मौके पर वन विभाग की टीम भी थी। इस पर वन विभाग कार्रवाई करेगी।

Hindi News / Greater Noida / अनोखी चोरी: सरकारी जमीन पर लगे 2500 पेड़ काटकर ले गए चोर, मामला जानकार भन्ना जाएगा सिर

ट्रेंडिंग वीडियो