scriptटोल प्लाजा पर रुपये बचाने के लिए लोगों ने बनवाये ऐसे दस्तावेज, अब जाना पड़ सकता है जेल- देखें वीडियो | toll employees collect fake id's who pass from paying without tax | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

टोल प्लाजा पर रुपये बचाने के लिए लोगों ने बनवाये ऐसे दस्तावेज, अब जाना पड़ सकता है जेल- देखें वीडियो

Highlights

टोल प्लाजा द्वारा चलाया जा रहा अभियान
अभियान के दौरान सैंकड़ों वाहन चालकों के फर्जी मिले दस्तावेज
वाहनों को फ्री निकालने के लिए ऐसा काम कर रहे हैं लोग

ग्रेटर नोएडाNov 16, 2019 / 05:34 pm

Nitin Sharma

ग्रेटर नोएडा। अगर आप भी टोल (Toll) बचाने के लिए (Fake Licence) फर्जी लाइसेंस या (ID Card) पहचान पत्र बनवाया है तो सावधान हो जाये। कहीं आप को भी जेल की हवा न खानी पड़ जाये। इसकी वजह ग्रेटर नोएडा के कोट गांव में स्थित टोल प्लाजा (Toll Plaza) द्वारा फर्जी दस्तावेज बनवाकर फ्री में टोल पास करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू करना है। इसी अभियान के तहत टोल टैक्स कर्मियों के पास अब तक सैंकड़ों फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी सहित फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस से आरसी बनाकर टोल कर्मचारियों को धोखा देने की कोशिश कर रहे थे। टोल टैक्स पर तैनात कर्मचारियों ने फर्जी आईडी को जप्त कर लिया हैं और इसकी सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को दी है। टोल टैक्स कर्मचारियों की तरफ से शिकायत की जाती है तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

टोल टैक्स बचाने के लिए कुछ लोगों की फर्जी डॉक्यूमेंट को ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली एरिया में स्थित कोर्ट गांव में टोल प्लाजा पर कर्मचारियों ने पकड़े हैं। टोल प्लाजा के मैनेजर अल्मेंद्र कुमार झा की मानें तो बड़ी संख्या में लोग टोल प्लाजा पर110रुपये टोल न देने पड़े और टोल प्लाजा से वाहनों को फ्री में पास करने की खातिर उनके पास ऐसे कई हजार फर्जी आईडी है। जिनसे लोग टोल प्लाजा पर इस्तेमाल करते थे और टोल टैक्स बचाया करते थे, लेकिन ऐसे लोगों के खिलाफ जब टोल प्लाजा कर्मचारियों ने अभियान चलाया तो भारी मात्रा में फर्जी आईडी टोल प्लाजा कर्मचारियों ने बरामद की है। इसकी सूचना टोल कर्मचारियों ने पुलिस के आला अधिकारियों को दी।वही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर टोल प्लाजा अधिकारी आरोपियों के खिलाफ शिकायत देते हैं तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Greater Noida / टोल प्लाजा पर रुपये बचाने के लिए लोगों ने बनवाये ऐसे दस्तावेज, अब जाना पड़ सकता है जेल- देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो