scriptआज का मौसम: झमाझम बारिश के बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने जारी किया नया अलर्ट | Today's weather: After heavy rains, there will be severe cold, IMD issued a new alert | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

आज का मौसम: झमाझम बारिश के बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने जारी किया नया अलर्ट

UP Weather: उत्तर प्रदेश से मॉनसून ने विदाई ले ली है। सुबह शाम की गुलाबी ठंड सर्दियों का एहसास कराने लगी है। अगले दो दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलने वाला है। पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में बारिश की आशंका भी जताई गई है।

ग्रेटर नोएडाOct 14, 2024 / 10:00 am

Prateek Pandey

UP Weather Update

झमाझम बारिश के बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Weather Today: उत्तर प्रदेश में मॉनसून का दौर लगभग समाप्त हो गया है और अब सुबह शाम हल्की ठंड महसूस होने लगी है। अगले दो दिनों में मौसम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। इसमें पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है।

सुबह शाम हल्की ठंड होगी शुरू

दिन के समय गर्मी और उमस का अनुभव अभी होता है लेकिन जल्द ही अलसुबह और देर शाम मौसम में बड़ी राहत देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग (Weather Department) का कहना है कि जल्द ही गर्मी से राहत मिलेगी।

यूपी में कहां होगी बारिश (Rain Alert in Uttar Pradesh)

14 अक्टूबर को मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, बिजनौर, रामपुर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, कानपुर, मेरठ और प्रयागराज के आस पास के इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन, दो पादरी गिरफ्तार

बारिश के बाद बढ़ जाएगी ठंड (Winter Update in UP)

बारिश के बाद ठंड का अहसास बढ़ेगा। मौसम विभाग (IMD Uttar Pradesh) के अनुसार यूपी के तराई और ग्रामीण इलाकों में अगले दो दिनों में बादलों का आना-जाना जारी रहेगा। 13 अक्टूबर को मौसम साफ था लेकिन अब हल्की बौछारों के बाद ठंड का असर दिखाई देने लगेगा।
यह भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश न्यूज

प्रयागराज सबसे गर्म (Highest Temperature in Uttar Pradesh)

पिछले कुछ दिनों में यूपी में अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है। जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। प्रयागराज में 36.8 डिग्री के साथ सबसे ज्यादा गर्मी दर्ज की गई। मौसम में बदलाव के साथ लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना चाहिए।

Hindi News / Greater Noida / आज का मौसम: झमाझम बारिश के बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने जारी किया नया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो