पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि बीती रात ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा के ग्राम छोलस में स्थित मंदिर के परिसर के पुजारी के द्वारा
पुलिस को सूचना दी गई कि वह बीती रात बाहर गए थे। जब वापिस लौट कर आये तो मंदिर परिसर में मूर्ति खंडित मिली। इस सूचना पर तत्काल थाना जारचा पुलिस और अन्य उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। उन मूर्ति को विसर्जित कर नई मूर्ति विधि विधान से दोबारा स्थापित कर दी गई है। पुलिस बल मौके पर मौजूद है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
पुलिस की मौजूदगी में फिर से हुई प्राण प्रतिष्ठा
इस मामले को लेकर एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंच गया। उन्होंने खंडित मूर्तियों को विसर्जित किया और दोबारा नई मूर्तियां को प्राण प्रतिष्ठा कर उन्हें मंदिर में स्थापित करवाया गया है। अब वहां पर पूजा पाठ शुरू हो गया है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और दोषियों की तलाश शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि बीते कई दिनों से
उत्तर प्रदेश के अलग- अलग हिस्सों में असामाजिक तत्व शांति और सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने की कोशिश में जुटे हुए हैं।