scriptशिक्षकों ने यूपी सरकार के इस निर्णय का खुलकर किया विरोध, बैठक कर लिया बड़ा फैसला | teacher meeting and going against on up government order | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

शिक्षकों ने यूपी सरकार के इस निर्णय का खुलकर किया विरोध, बैठक कर लिया बड़ा फैसला

मुख्य बातें

सरकार के इस आदेश के खिलाफ आए शिक्षक बैठक कर किया फैसला
25 जून से ही शिक्षकों के लिए स्कूल जाने के आदेश से है नाराज
एक जुलाई को ही स्कूलों में पहुंचेंंगे शिक्षक

ग्रेटर नोएडाJun 25, 2019 / 03:26 pm

Nitin Sharma

DEMO PIC

शिक्षकों ने यूपी सरकार के इस निर्णय का खुलकर किया विरोध, बैठक कर लिया बड़ा फैसला

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ मेरठ और सहारनपुर मंडल में आने वाले शिक्षकों ने सरकार के इस फैसले को मानने से इनकार कर दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने सरकार के इस फैसले को गलत बताते हुए पालन न करने का फैसला कर लिया है। इसकी वजह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों की व्यवस्था को सुधार के लिए एक जुलाई से पहले यानि 25 जून से स्कूल में आने के आदेश दिये गये थे, लेकिन शिक्षकों ने बैठक कर इसका विरोध किया है।

बसपा ने सपा का छोड़ा साथ अब रालोद ने गठबंधन को लेकर कही बड़ी बात

सरकार के इस आदेश को शिक्षकों ने नहीं माना

जानकारी के अनुसार पिछले दिनों उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के बीएसए और डीआईओएस के साथ बैठक की थी। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने सरकारी स्कूलों में सुविधाओं और शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सभी जिले के बीएसए और डीआईओएस को एक जुलाई की जगह 25 जून से शिक्षक-शिक्षकों को स्कूल आने के लिए आदेश दिया था। लेकिन शिक्षकों ने यह आदेश मानने से इनकार कर दिया। इसके साथ ही मंगलवार को कोई भी शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचा।

पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत में सुधार के बाद अस्पताल से भेजा गया घर, कल फिर हाे सकते हैं भर्ती

सरकार के आदेश पर उठाये सवाल

एक जुलाई स पहले 25 जून के स्कूल पहुंचने के आदेश को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ और सहारनपुर मेरठ मंडल के पदाधिकारियों ने सोमवार को मेरठ के शांत स्मारक इंटर कॉलेज में बैठक की। इसमें शिक्षकों ने सरकार की तरफ से जारी किए गए आदेश को मानने से इनकार किया है। उनका कहना है कि इस समय न तो कोई आचार संहिता लगी हुई और न ही आपातकालीन स्थिति है। जिसकी वजह से शिक्षक स्कूलों में समय से पहले उपस्थित हों। वह 1 जुलाई से पहले स्कूल नहीं आएंगे। एक जुलाई को ही शिक्षक स्कूल पहुंचेंगे।

Hindi News / Greater Noida / शिक्षकों ने यूपी सरकार के इस निर्णय का खुलकर किया विरोध, बैठक कर लिया बड़ा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो