बसपा ने सपा का छोड़ा साथ अब रालोद ने गठबंधन को लेकर कही बड़ी बात
सरकार के इस आदेश को शिक्षकों ने नहीं माना
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के बीएसए और डीआईओएस के साथ बैठक की थी। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने सरकारी स्कूलों में सुविधाओं और शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सभी जिले के बीएसए और डीआईओएस को एक जुलाई की जगह 25 जून से शिक्षक-शिक्षकों को स्कूल आने के लिए आदेश दिया था। लेकिन शिक्षकों ने यह आदेश मानने से इनकार कर दिया। इसके साथ ही मंगलवार को कोई भी शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचा।
सरकार के आदेश पर उठाये सवाल
एक जुलाई स पहले 25 जून के स्कूल पहुंचने के आदेश को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ और सहारनपुर मेरठ मंडल के पदाधिकारियों ने सोमवार को मेरठ के शांत स्मारक इंटर कॉलेज में बैठक की। इसमें शिक्षकों ने सरकार की तरफ से जारी किए गए आदेश को मानने से इनकार किया है। उनका कहना है कि इस समय न तो कोई आचार संहिता लगी हुई और न ही आपातकालीन स्थिति है। जिसकी वजह से शिक्षक स्कूलों में समय से पहले उपस्थित हों। वह 1 जुलाई से पहले स्कूल नहीं आएंगे। एक जुलाई को ही शिक्षक स्कूल पहुंचेंगे।