इस शहर की मेट्रो के लिए मिले 650 करोड़ रुपये, अप्रैल में होगा ट्रॉयल जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि जहांगीरपुर कस्बा में बॉबी व कुल्ला अवैध शराब के धंधे में लिप्त है। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि बॉबी और कुल्ला को 130 पव्वा के साथ में अरेस्ट कर कोतवाली ला रही थी। जेवर कोतवाली लाने के दौरान महोबलीपुर गांव के पास में बॉबी जिप्सी से कूद गया। होमगार्ड आरोपी की बाइक लेकर जिप्सी के पीछे-पीछे आ रहा था। जैसे ही बॉबी ने जिप्सी से छलांग लगाई। बताया गया है कि उसी समय पीछे से आ रहे ट्रक ने बॉबी को कुचल दिया। बॉबी को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गाजियाबाद में किसान आंदोलन के दौरान एक महिला की तबियत बिगड़ी घटना के बाद में परिजनों ने जहांगीपुर कस्बा में जाम लगा दिया। इस दौरान लोग घंटों जाम में फसे रहे। परिजनों ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। वहीं पुलिस चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर भी ग्रामीणों ने हमला कर दिया था। परिजनों ने बताया कि बॉबी मजदूरी कर परिवार का पेट पालता था। उसके 2 छोटे-छोटे बच्चे है। आरोप है कि पुलिस ने उसे पकड़ लिया और छोड़ने के एवज में 30 हजार रुपये की डिमांड की थी। परिजनों ने बताया कि उनके पास पैसे नहीं थे। पुलिसकर्मियोंं ने उसे बेरहमी से पीटा था। अपनी जान बचाने के लिए पुलिस ने यह ड्रामा रचा है। एसएसपी लव कुमार ने बताया कि बॉबी के भाई सुधीर की तहरीर पर पुलिसकर्मियों कस्बा जहांगीरपुर चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल यशपाल, होमगार्ड नेत्रपाल व अनिल वर्मा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। वहीं सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।