scriptटेनिस कोर्ट बन गया कुश्ती का अखाड़ा | shaheed vijay singh pathik sports complex news | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

टेनिस कोर्ट बन गया कुश्ती का अखाड़ा

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने कॉम्प्लेक्स में मौजूद विभिन्न गेम्स की इंटरनेशनल सुविधा मुहैया करा रहा है।

ग्रेटर नोएडाOct 02, 2018 / 04:04 pm

virendra sharma

stadium

टेनिस कोर्ट बन गया कुश्ती का अखाड़ा

ग्रेटर नोएडा. शहर के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स में खेल की तमाम सुविधा मौजूद है। यहां क्रिकेट, फुटबॉल, स्वीमिंग पूल, बैडमिटन कोर्ट, वालीबॉल आदि गेम्स की सुविधा मौजूद है। स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स में इंटरनेशनल प्लेयर की क्रिकेट अकैडमी है। साथ ही क्रिकेट ग्राउंड अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का होम ग्राउंड रह चुका है। यहां अफगािनस्तान आैर जिम्बाबे की इंटरनेशनल टीम के बीच में इंटरनेशनल किक्रेट मैच का आयोजन हो चुका है। अभी कुछ गेम्स की सुविधा का अभाव है।
यह भी पढ़ें

ऐप्पल मैनेजर विवेक हत्याकांड: हत्यारोपी के बचाव में उतरी यूपी पुलिस, उठा रही है यह कदम

करोड़ों रुपये खर्च कर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने कॉम्प्लेक्स में मौजूद विभिन्न गेम्स की इंटरनेशनल सुविधा मुहैया करा रहा है। यह लगभग सभी गेम्स की अकैडमी में इंटरनेशनल स्तर की कोचिंग प्लेयर्स को दी जा रही है। यहां मौजूद इंटरनेशनल स्तर का सेंट्रल टेनिस कोर्ट मौजूद है। लेकिन अब यह कुश्ती का अखाड़ा बनाया जा रहा है। स्पो‌टर्स कॉम्प्लेक्स मैनेजमेंट टेनिस टूर्नामेंट आयोजित कराने की जगह कोर्ट को कुश्ती का अखाड़ा बनाने जा रहा है। फिलहाल नेट डाल दिया गया है और एक निजी अकैडमी भी शुरू कर दी गई है।
इस टेनिस कोर्ट पर बगैर कोई एमओयू साइन हुए ही कुश्ती की कोचिंग प्लेयर्स को दी जा रही है। टेनिस कोर्ट में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के तत्कालीन सीईओ पार्थ सारथी सेन शर्मा के समय में टेनिस कोर्ट पर अखाड़ा बनाने की परमिशन लेने की कोशिश की गई थी। उन्होंने परमिशन देने से इंकार कर दिया था। उनके ट्रॉसफर के बाद में टेनिस कोर्ट में कुश्ती के दावपेंच सिखाने शुरू कर दिए गए है। वहीं शहीद विजय सिंह पथिक स्पेाटर्स कॉम्प्लेक्स के सचिव राजेश शर्मा ने बताया कि टेनिस कोर्ट की अकैडमी नहीं चल रही है। टेनिस प्रतियोगिता का भी आयोजन नहीं किया गया है। इस पर मेट डाल कर कुश्ती व कबड्डी कराने की प्लानिंग की जा रही है।
शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट कॉप्लेक्स का क्रिकेट ग्राउंड अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का होम ग्राउंड रह चुका है। इसके अलावा बैडमिटन की बारीकियां इंटरनेशनल कोच गोपीचंद पुलेला दे रहे है। इसके अलावा आरपी सिंह की अकैडमी भी यहां चल रही है। क्रिकेट की बारीकियां प्लेयर्स ले रहे है।

Hindi News / Greater Noida / टेनिस कोर्ट बन गया कुश्ती का अखाड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो