आठ मई को खरीदे गए मोबाइल से सीमा ने सचिन के अलावा एजेंट और अन्य कई लोगों से फोन पर बात किया, लेकिन उसमें एक भी नंबर ऐसा नहीं मिला जो कि आईएसआई से जुड़ा हो। इसके अलावा नेपाल में वह जिस होटल में रुकी थी और जिस बस से ग्रेटर नोएडा आई थी, उसकी भी जांच पूरी हो चुकी है। जांच में कोई ऐसा सबूत नहीं मिला है जो कि आईएसआई के गतिविधियों से जुड़ा हो।
पुलिस प्रशासन द्वारा पाकिस्तानी महिला सीमा और उसके पति सचिन को घर में नजरबंद किए जाने के बाद परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। करीब एक महीने से परिवार के लोग मजदूरी पर नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में परिवार के लोग खाने के लिए मोहताज हो गए है।
वहीं, सीमा के ससुर नेत्रपाल मीणा का एक वीडियो सामने आया है। इसमें उन्होंने मीडिया के जरिये पुलिस अफसरों से गुहार लगाई है। नेत्रपाल का कहना है कि पुलिस के कारण घर के लोग बाहर नहीं जा पा रहे हैं। घर के हालात ठीक नहीं है। खाने पीने की भी दिक्कत आने लगी है। हम लोग रोज कमाकर खाने वाले लोग हैं। पुलिस ने हमें घर से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा है। ऐसे में घर का राशन खत्म होता जा रहा है।