scriptट्रॉसपोर्ट की सुविधा से वंचित इस शहर में रोडवेज की मिलेगी सुविधा | Roadways buses will be available in the Greno West Area | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

ट्रॉसपोर्ट की सुविधा से वंचित इस शहर में रोडवेज की मिलेगी सुविधा

रोडवेज की बस चलाने के लिए अधिकारियों की तरफ से कराया जा चुका है सर्वे

ग्रेटर नोएडाApr 09, 2018 / 11:09 am

virendra sharma

roadways
ग्रेटर नोएडा. हाईटेक शहर का ग्रेनो वेस्ट एरिया अभी तक ट्रॉसपोर्ट के मामले में पिछड़ा हुआ था। इस एरिया में अभी तक रोडवेज बसों की नहीं चलती है। लेकिन एरिया में ट्रॉसपोर्ट की बेहतरीन सुविधा मुहैया कराने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसी माह से ग्रेनो वेस्ट एरिया में रोडवेज की तरफ से बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। रोडवेज के अधिकारियों की माने तो इसी माह से सुबह-शाम बस चलार्इ जाएगी। बढ़ती आबादी को देखते हुए रोडवेज के अफसरों की तरफ से यह कवायद की जा रही है। ताकि लोगों को ट्रॉसपोर्ट की दिक्कत न उठानी पड़े।
यह भी पढ़ें
बावरिया गिरोह की तर्ज पर घटना को अंजाम देता था यूपी का यह डकैत

रोडवेज के अधिकारी ने बताया कि लोगों को 16 अप्रैल से बस की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। शुरूआत में सुबह और शाम के समय बस चलार्इ जानी है। दरअसल में ग्रेनो वेस्ट में 10 हजार से ज्यादा बाॅयर्स को पजेशन बिल्डरों की तरफ से दिया जा चुका है। यह जल्द ही शासन की तरफ से आैर भी बाॅयर्स को पजेशन दिलाने की तैयारी की जा रही है। ग्रेनो वेस्ट में तेजी के साथ में आबादी बढ़ती जा रही है। बढ़ती आबादी को देखते हुए यह पहल की जा रही है। ग्रेनो डिपो के एआरएम ने बताया कि बढ़ रही आबादी को देखते हुए लोगों ट्रांसपोर्ट की सुविधा शुरू की जा रही है।
ग्रेनो वेेस्ट के रुट का सर्वे कर लिया गया है। फिलहाल 30 किलोमीटर रुट पर 2 बस चलार्इ जानी है। बाद में इंटरनल बस सेवा शुरू की जाएगी। अभी तक लोगों को ग्रेनो वेेस्ट आने-जाने के लिए आॅटो का सहारा लेना पड़ता है या फिर खुद का वाहन यूज करना होता है। एआरएम ने बताया कि पहली बस सुबह 7:30 बजे और दूसरी 8 बजे डिपो से ग्रेनो वेस्ट जाएगी। शाम को पहली बस 5:30 बजे और दूसरी 7 बजे डिपो से निकलकर ग्रेनो वेस्ट होते हुए देर रात तक वापस डिपो में पहुंचेगी। यह सिग्मा, ओमीक्रॉन से अथॉरिटी गोल चक्कर होती हुर्इ 130 मीटर रोड पहुंचेगी। यह तिलपता होते हुए चेरी काउंटी से बिसरख, एेमनाबाद से पुलिस होते हुए सूरजपुर घंटा चौक आएगी। बस के संचालन शुरू होने के बाद में लोगों को राहत मिल जाएगी।

Hindi News / Greater Noida / ट्रॉसपोर्ट की सुविधा से वंचित इस शहर में रोडवेज की मिलेगी सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो