scriptपहले लोगों की करते थे मदद, फिर अपने मंसूबों को देते थे अंजाम | police has arrested looted gang in greater noioda | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

पहले लोगों की करते थे मदद, फिर अपने मंसूबों को देते थे अंजाम

मदद के नाम पर लोगों को बनाते थे अपना शिकार, खुद हो गए पुलिस के शिकार

ग्रेटर नोएडाMay 23, 2018 / 09:42 am

Ashutosh Pathak

Greater Noida

पहले लोगों की करते थे मदद, फिर अपने मंसूबों को देते थे अंजाम

ग्रेटर नोएडा। मदद देने के नाम पर लोगों से लूटपाट करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाने की पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश वाहन के इंतजार में खड़े मुसाफिरों को लिफ्ट देकर वाहन में बिठाते थे और उसके साथ लूटपाट कर फरार हो जाते थे। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने घटना में प्रयोग किए जाने वाले सामान बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ें

आज इन राशियों वालों के लिए हैं रोज़गार का अवसर, जानिए क्या कहती है आपकी राशि


यह भी पढ़ें

अपनी इस हरकत को छिपाने के लिए ये वार्डन रात में बन जाती थी भूत!



दरअसल पुलिस के मुताबिक उन्हें काफी दिनों से उनके सामने लिफ्ट देकर सवारियों से लूटपाट करने के मामले सामने आ रहे थे। जिसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस इस गिरोह की तलाश में थी। बीती रात भी बिसरख कोतवाली को सूचना मिली थी की नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र से लिफ्ट देने के बहाने एक युवक को अपनी कार में बिठाया और फिर उससे एक लाख रुपये की नकदी और सामान लूटकर फरार हो गए। उसके बाद इन बदमाशों ने आगे जाकर एक अन्य युवक को भी अपना शिकार बनाया। गाड़ी में बिठाने के बाद उसे बंधक बना लिया और लूटपाट करने के बाद रास्ते में फेंक कर फरार हो गए। सीओ अनित कुमार ने बताया कि इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही थी साथ ही रूटीन चेकिंग पर थी। तभी गौड़ सिटी गोल चक्कर के पास एक अमेज कार को रोका गया। पुलिस ने पांच लोगों को धर दबोचा,जबकि इनका एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें

कैराना उप चुनावः सीएम की जनसभा में समर्थकाें ने ही ताेड़ डाली कुर्सियां देखे वीडियाे


सीओ ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त इमेज कार, लूट के नकदी 17 हजार रुपये, दो तमंचे, चाकू और अन्य सामान बरामद किया है। इन बदमाशों में बुलंदशहर के राजू, बंटी, गौतमबुद्ध नगर के दनकौर निवासी अरुण, सचिन और सुभाष शामिल हैं। ये शातिर किस्म के बदमाश हैं। इनके खिलाफ अकेले बिसरख थाने में ही छह मामले दर्ज हैं। अभी इनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।

Hindi News / Greater Noida / पहले लोगों की करते थे मदद, फिर अपने मंसूबों को देते थे अंजाम

ट्रेंडिंग वीडियो