scriptफैक्ट्री मालिक के हत्याकांड में फरार 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, मृतक की राडो घड़ी बरामद | police arrested 25 thousand rewardee in aditya soni murder case | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

फैक्ट्री मालिक के हत्याकांड में फरार 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, मृतक की राडो घड़ी बरामद

Highlights:
-पुलिस दो आरोपियों को पहले ही कर चुकी गिरफ्तार
-आरोपियों को जेल भेजा गया
-साथियों ने ही की थी हत्या

ग्रेटर नोएडाJul 24, 2020 / 10:23 am

Rahul Chauhan

screenshot_from_2020-07-24_10-15-35.jpg
ग्रेटर नोएडा। ऑटो पार्ट्स की फैक्टरी के मालिक आदित्य सोनी की हत्या के मामले में फरार चल रहे 25 हज़ार के इनामी बदमाश को कासना थाना पुलिस ने एचडीएफसी बैंक, सिरसा के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से मृतक की राडो घड़ी, ढाई हजार रुपये और हत्या में इस्तेमाल की गई एसेंट गाड़ी भी बरामद की है। पुलिस इस हत्याकांड में शामिल दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
यह भी पढ़ें

UP के सबसे हाईटेक शहर में 345 करोड़ का होगा निवेश, हजारों लोगों की होगी ‘बल्ले-बल्ले’

ग्रेटर नोएडा ज़ोन-3 के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि ओमीक्रान-1 सेक्टर स्थित गौड़ अतुल्यम सोसाइटी निवासी आदित्य सोनी 5 जुलाई को अपने फैक्ट्री गए थे। उसके बाद वे गायब हो गए थे। मामले में आदित्य की मां नीलू सोनी ने कासना थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आदित्य सोनी को आखरी बार उसके तीन साथियों के साथ देखा गया था। पुलिस ने आदित्य सोनी के दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, जिससे पता चला कि दोनों ने अपने एक अन्य साथी सनी के साथ मिलकर पहले आदित्य सोनी को पहले शराब पिलाया, फिर उसका सामान सोने की चेन, सोने का कडा, दो अंगूठी, राडो घडी व 7000 रूपये तथा कंगन व लेडीज चूडियां लूटकर उसकी हत्या कर दी थी और शव को जमालपुर नहर में फेक दिया था। जिसका शव जनपद मथुरा में नहर में मिला था जिसकी शिनाख्त परिजनों द्वारा की गयी थी।
यह भी पढ़ें

पुलिस के दंगा नियंत्रक वाहन ने साइकिल सवार व्यापारी को कुचला, हंगामा

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने शव को बरामद कर इस मामले में आरोपी देवेश भाटी और पंकज भाटी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और आदित्य की लूटी गई शेवरेले कार, सोने की चेन, अंगूठी,कड़ा बरामद कर लिया था। इस हत्या का तीसरा आरोपी सनी पुत्र धीरज इस मामले में फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25 हज़ार का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस ने एक सूचना परएचडीएफसी बैंक सिरसा के पास से हत्या के मामले में फरार चल रहे हैं सनी पुत्र धीरज को धर दबोचा। पुलिस ने आदित्य सोनी की राडो घड़ी, ढाई हजार रुपए नगद और हत्या में इस्तेमाल की गई एसेंट गाड़ी बरामद कर ली है और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Hindi News / Greater Noida / फैक्ट्री मालिक के हत्याकांड में फरार 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, मृतक की राडो घड़ी बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो