scriptग्रेटर नोएडा में प्रॉपर्टी खरीदने का सुनहरा मौका, जब्त संपत्ति की नीलामी जल्द | Opportunity to buy property in Greater Noida auction of seized property soon | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में प्रॉपर्टी खरीदने का सुनहरा मौका, जब्त संपत्ति की नीलामी जल्द

पहले संपत्तियों की ई-नीलामी में आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर थी लेकिन अब प्रशासन ने तारीख को आगे बढ़ाकर तीन नवंबर कर दिया है। जबकि संपत्तियों की ई-नीलामी 18 नवंबर को की जाएगी।

ग्रेटर नोएडाOct 20, 2022 / 01:08 pm

Jyoti Singh

opportunity_to_buy_property_in_greater_noida_auction_of_seized_property_soon.jpg

ग्रेटर नोएडा में प्रॉपर्टी खरीदने का सुनहरा मौका, जब्त संपत्ति की नीलामी जल्द

दीवाली (Diwali) के खास अवसर पर अगर आप भी ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में प्रॉपर्टी (Property) लेने की सोच रहे हैं तो यह अच्छा मौका है। जिला प्रशासन ने बिल्डरों की जब्त संपत्तियों की ई-नीलामी (E-Auction) के लिए 18 नवंबर की तारीख फाइनल कर दी है। दरअसल, पहले संपत्तियों की ई-नीलामी में आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर थी लेकिन अब प्रशासन ने तारीख को आगे बढ़ाकर तीन नवंबर कर दिया है। ऐसे में आवेदनकर्ता के पास 15 दिन का अतिरिक्त समय है। बता दें कि जिला प्रशासन ने बिल्डरों की जब्त करीब दो अरब 70 लाख की संपत्ति जब्त करने की योजना बनाई है। जिसके तहत 18 नवंबर को संपत्ति की ई-नीलामी की जाएगी।
यह भी पढ़े – निरहुआ को मां ने फिर दी सड़क बनवाने की हिदायत, सांसद बोले- बन जाई माई

बिल्डरों की 70 लाख रुपए की प्रॉपर्टी जब्त

दरअसल, संपत्ति की ई-नीलामी के लिए उप्र भू- संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) की ओर से बिल्डरों से वसूली के लिए प्रमाण पत्र (आरसी) जारी की गई थी। जिन बिल्डरों ने आरसी का पैसा जमा नहीं किया, उनपर कड़ी कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने उनकी संपत्ति को जब्त कर लिया। इस तरह से रेरा ने बिल्डरों की करीब 70 लाख रुपए की प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया था। हालांकि प्रदेश में संपत्तियों को ई-नीलाम करने का प्रावधान नहीं था। लेकिन पिछले साल ही शासन की ओर से ई-नीलामी का कानून बना दिया गया। जिसके बाद काफी समय संपत्ति की नीलामी कराने के लिए जिला प्रशासन व प्राधिकरण के बीच जद्दोजहद चलती रही।
यह भी पढ़े – कश्मीर का रोमांच अब यूपी में, जल्द इस शहर में चलेंगी ‘शिकारा बोट’ और ‘क्रूज’

छह अक्टूबर से शुरू हुई थी आवेदन प्रक्रिया

कुछ सप्ताह तक जिला प्रशासन व प्राधिकरण के बीच चली इस जद्दोजहद के बीच प्राधिकरण ने अपने पैर पीछे खींच लिए थे। हालांकि नीलामी के लिए एडीएम वित्त वंदिता श्रीवास्तव लगातार प्रयासरत थीं। पहले चरण में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में बिल्डरों की नौ संपत्ति, नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में बिल्डर की तीन संपत्ति, यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में बिल्डर की नौ संपत्ति व यूपीएसआइडीसी के अधिसूचित क्षेत्र में बिल्डर तीन संपत्तियों को नीलाम किया जाना है। वहीं नीलामी के लिए छह अक्टूबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू है। जबकि आवेदन की आखिरी तारीख तीन नवंबर है।

Hindi News / Greater Noida / ग्रेटर नोएडा में प्रॉपर्टी खरीदने का सुनहरा मौका, जब्त संपत्ति की नीलामी जल्द

ट्रेंडिंग वीडियो