scriptजेल में बंद कैदियों को सुधारने के लिए अनूठी पहल, नुक्कड़ नाटक कर दिया यह संदेश – देखें वीडियाे | medical students street play act in jail for prisoners | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

जेल में बंद कैदियों को सुधारने के लिए अनूठी पहल, नुक्कड़ नाटक कर दिया यह संदेश – देखें वीडियाे

मेडिकल छात्राें ने नुक्कड़ नाटक कर दिया संदेश
कैदियाें ने लिया नशा छाेड़ने का संकल्प

ग्रेटर नोएडाMay 30, 2019 / 02:05 pm

Nitin Sharma

news

जेल में बंद कैदियों को सुधारने के लिए अनूठी पहल, नुक्कड़ नाटक कर दिया यह संदेश – देखें वीडियाे

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के जेल अधीक्षक ने अपराधों की सजा काट रहे कैदियों को सुधारने के लिए अनूठी पहल शुरू की है। इसी कड़ी में बुधवार को लुक्सर जेल में बंद कैदियों को आईटीएस डेंटल कालेज के 21 छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिये नशामुक्ति का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान जिला अस्पताल की साइकोलॉजिस्ट रजनी सूरी और काउन्सलर कलीम ने भी बंदियों को नशे से होने वाले नुकसान के बाबत जानकारी दी।

यह भी पढ़ें – इस महानगर में चुनाव खत्म होते ही इतने घरों पर चला पीला पजा, भारी संख्या में तैनात की गई पुलिस

550 बंदियों ने नशा छोडऩे का लिया संकल्प

ग्रेटर नोएडा में स्थित लुक्सर जेल के कैदियो के लिए बुधवार का दिन खास रहा। इसकी वजह ग्रेटर नोएडा के आईएस डेंटल कालेज के 21 छात्र-छात्राओं ने बंदियों को नुक्कड़ नाटक के जरिये नशामुक्ति का संदेश दिया और उन्हें बीड़ी,सिगरेट,तंबाकू,गुटखा और हुक्का आदि छोड़ने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा बंदियों को तंबाकू के सेवन से होने वाली घातक बीमारियों,मुंह के कैंसर, खांसी, सांस की बीमारी और क्षय रोग के प्रति भी जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें – तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, महिला की हुई मौत- देखें वीडियो

समाज में मुख्य धारा में शामिल होने कार्यक्रम को बताया मददगार

जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि जेल में बंद कैदियों को सुधारने और उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम काफी मददगार साबित होते हैं। उनकी कोशिश है कि जेल से सजा काटकर बाहर जाने वाले बंदी को इस तरह बना दिया जाए कि वह समाज की मुख्य धारा में अपने को न सिर्फ समाहित कर सके, बल्कि वह अपनी जीविका चलाने के लिए खुद सक्षम हो। इसके लिए लुक्सर जेल में कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसमें कई एनजीओ भी बंदियों की मदद कर रहे हैं। इस मौके पर जेलर सत्य प्रकाश,डॉ. विवेकपाल सिंह,डिप्टी जेलर अमरपाल सिंह व फार्मासिस्ट एसएस गौतम आदि मौजूद थे।

Hindi News / Greater Noida / जेल में बंद कैदियों को सुधारने के लिए अनूठी पहल, नुक्कड़ नाटक कर दिया यह संदेश – देखें वीडियाे

ट्रेंडिंग वीडियो