जानकारी के अनुसार, चारौली गांव निवासी बॉबी ने जाति विशेष की महिलाओं और युवतियों को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट की। जिसके बाद गांव में रविवार सुबह दो जातियों के बीच तनाव हो गया। महिलाओं पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर एक पक्ष ने बॉबी को नामजद करते हुए FIR दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि आरोपी बॉबी को पकड़ने के लिए दबिश दी गई थी, लेकिन वह फरार हो गया। पुलिस ने पूछताछ के लिए बॉबी के पिता को हिरासत में लिया है। सूचना मिलने पर एसपी देहात रणविजय सिंह, एडीएम, एसडीएम गुंजा सिंह समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसपी देहात रणविजय सिंह का कहना है कि दोनों तरफ से केस दर्ज किया गया है। बॉबी की तलाश चल रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
बॉबी पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है कि दूसरे पक्ष ने उनके साथ मारपीट की और 5 घरों में हमला कर सामान तोड़ा गया। आरोप है कि मारपीट के दौरान 10 लोगों को चोटें आई है। बॉबी पक्ष के लोगों की तहरीर पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद राजनीति शुरू हो गई है। बसपा जिलाध्यक्ष लख्मी सिंह का कहना है कि एक ने गलती की है तो मारपीट व तोड़फोड़ करना ठीक नहीं है।