हरियाणा सरकार से मांगा पास मायावती के पैतृक गांव में रहने वाली रानी नागर ने हाल ही में अपने फेसबुक वॉल पर इस्तीफे का ऐलान कर सबको चौंका दिया था। उन्होंने कहा था कि वह लॉकडाउन के बाद इस्तीफा दे देंगी। इसके बाद आईएएस रानी चर्चा में आ गई थीं। उनका परिवार इस समय गाजियाबाद के नेहरू नगर थर्ड में रह रहा है। इस वजह से उन्होंने अपने घर आने के लिए हरियाणा सरकार से पास की मांग की है।
मायावती ने उठाई है आवाज बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी रानी नागर के समर्थन में आवाज उठाई थी। बादलपुर के रहने वाले पूर्व मंत्री करतार नागर की पहल पर मायावती ने आईएएस को न्याय दिलाने के लिए ट्वीट किया था। इसके बाद गुर्जर समाज के कई नेता उनके समर्थन में आगे आए थे। भाजपा से राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, बसपा सांसद मलूक नागर और भाजपा के पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर ने रानी नागर को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष की बात कही है। बता दें कि महिला आईएएस ने एक सीनियर आईएएस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। कोर्ट में इसका केस विचाराधीन है।