वीडियों देखने के लिए यहां क्लिक करें-नोएडा एक्सटेंशन के शाहबेरी में 2 इमारतें गिरीं, 3 की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका
इस वजह से गिरी इमारत, छह मंजिला इमारत
शाहबेरी के ज्योति काॅलोनी में बनी छह मंजिला इस इमारत में करीब 20 फ्लैट बने हुए थे। इनमें 12 फ्लैटों में परिवार रह रहे थे।वहीं इसी के पास ही बन रही बिल्डिंग में पचास से ज्यादा मजदूर लगे हुए थे। अचानक बिल्डिंग गिरते ही यह सभी लोग दब गये।वहीं बिल्डिंग गिरने की वजह यहां पानी को बताया जा रहा है। दरअसल इन बिल्डिंगों में बेसमेंट बना हुआ था।इसके साथ ही रास्ते भी अब तक कच्चे थे। इनमें पानी निकासी की कोर्इ व्यवस्था नहीं थी।इसके चलते दो दिन पूर्व में हुर्इ बारिश का पानी इस बिल्डिंग के बेसमेंट में भरा हुआ था। इसके साथ ही रास्तों में भी पानी लबालब स्थिती में जस का तस था। इसी की वजह से बिल्डिंग की नींव कमजोर होने से मंगलवार को अचानक रात करीब साढ़े आठ बजे भरभराकर गिर गर्इ।
वीडियों देखने के लिए यहां क्लिक करें-Greater Noida building collapse: पहली प्राथमिकता घायलों और जीवित बचे लोगों को बचाने की है-महेश शर्मा
इतनी गहरी खोदी जाती है नींव, नहीं होता नक्शा पास
इतना ही नहीं अवैध तरीकों से बिल्डिंग बनाने वाले यह बिल्डर निर्माण के लिए खराब सामान इस्तेमाल करने के साथ ही बिल्डिंग की नींव को बहुत ज्यादा गहरी आैर मजबूत नहीं करते थे। इसकी वजह कम से कम खर्च आैर ज्यादा से ज्यादा मुनाफा व जल्द बिल्डिंग बनाने के लिए दो से तीन फुट गहरी नींव बनार्इ जाती थी। इतना ही नहीं अवैध होने के चलते इन बिल्डिंगों का कोर्इ नक्शा भी पास नहीं किया जाता था। जिसके चलते बिल्डर अपनी मनमाने तरीके से एक बिल्डिंग बनाकर तैयार कर बेच देते थे।