scriptबिल न जमा करने वालों खिलाफ यह कर रही हैं योगी सरकार | Electricity bills are being bitten by non-depositors | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

बिल न जमा करने वालों खिलाफ यह कर रही हैं योगी सरकार

बिजली का बिल न जमा करने पर विभाग की तरफ से काटे जा रहे हैं कनेक्शन

ग्रेटर नोएडाMar 19, 2018 / 10:48 am

virendra sharma

greater noida
ग्रेटर नोेएडा. बिजली का बिल न जमा करने वालों पर विभागीय अफसरों ने सख्ती करनी शुरू कर दी है। बिजली का बिल भलेे ही पेडिंग न हो और एक हजार भी है। उसके बाद भी विभागीय कर्मचारी कनेक्शन काट रहे है। शहर में अभी तक करीब 2 हजार से ज्यादा लोगों के बिजली कनेक्शन काटे जा चुके हैं। लोगों का आरोप है कि बिजली का बिल जमा कराने के बाद में कनेक्शन जोड़ने के नाम पर रुपये की डिमांड कर्मचारियों की तरफ से अलग से की जा रही है। उधर विभागीय अफसर इन आरोपों को सिरे से खारिज कर रहे है।
दोस्त आधी रात युवती के साथ कर रहे थे ये काम , जानकर हिल गर्इ लखनऊ तक की पुलिस

शहर में बिजली की सप्लाई नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड(एनपीसीएल) करती है। कंपनी के अधिकारियों की माने तो कर्मिशयल और रेजीडेंशियल एरिया में करोड़ों रुपये का बकाया है। लोग बिजली का बिल जमा करने में आनाकानी कर रहे है, जबकि उन्हें कई बार नोटिस भी भेजा चुका है। बिजली का बिल जमा न होने पर विभागीय अफसरों ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। कंपनी अपना टारगेट पूरा करने के चक्कर में शहर में कनेक्शन काट रही है। यहीं वजह है कि पिछले एक माह में 2 हजार लोगों को बगैर नोटिस थमाए ही उनके कनेक्शन काट दिए गए।
इस विधायक के लेटर से खुला आईपीएस के ट्रांसफर के पीछे का बड़ा सच, जानकर चाैंक जाएंगे आप

डेल्टा-1 के रहने वाले रोहित गुप्ता ने बताया कि उनका 1150 रुपये का बिल था। तय समय में किसी वजह से रोहित बिल नहीं जमा कर पाए। बाद में बगैर नोटिस दिए ही विभागीय कर्मचारियों ने उनका कनेक्शन काट दिया। ये अकेले ऐसे उपभोक्ता नहीं है, जिन्हें इनदिनों बिजली की समस्या से दो चार होने पड़ रहा है, बल्कि हजारों की संख्या में है। सेक्टर बीटा-1 के रहने वाले सतेंद्र सिंह ने बताया कि एक माह में 1300 रुपये का बिल आया था। बिल न जमा करने पर कनेक्शन काट दिया गया। उन्हें कोई नोटिस भी जारी नहीं किया गया। एनसीपीएल के जीएम सारनाथ गांगुली ने बताया कि शहर में बिजली व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए बिल न जमा करने वालों पर सख्ती बरतनी जरुरी है।

Hindi News / Greater Noida / बिल न जमा करने वालों खिलाफ यह कर रही हैं योगी सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो