scriptइस खौफ की वजह से चीनी कंपनियों के अधिकारियों ने रद्द कर दी अपनी नोएडा यात्रा, तीन माह पहले कराई थी टिकट | corona virus effect on auto expo 2020 in greater noida | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

इस खौफ की वजह से चीनी कंपनियों के अधिकारियों ने रद्द कर दी अपनी नोएडा यात्रा, तीन माह पहले कराई थी टिकट

Highlights
. ऑटो एक्सपो पर मंडराया कोरोना वायरस का खतरा. चीन ने बुक कराएं हैं 20 प्रतिशत पवेलियन. तीन माह पहले टिकट बुक कराने के बाद प्रतिनिधिमंडल को रद्द करानी पड़ रही यात्रा
 

ग्रेटर नोएडाFeb 03, 2020 / 03:46 pm

virendra sharma

chin.jpg
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में 7 से 12 जनवरी तक ऑटो एक्सपो का आयोजन किया जा रहा हैं। इसमें दुनियाभर से वाहन निर्माता कंपनी हिस्सा ले रही है। यहां विभिन्न कंपनियों के आने वाले वाहनों के मॉडल लॉन्च करेंगी। आॅटो एक्सपो में 20 प्रतिशत पवेलियन चीन की कंपनियों ने बुक कराएं हैं। अब चीन में फैले कोरोना वायरस की वजह से कंपनियों के प्रतिनिधियों को यात्रा रद्द करनी पड़ रही है। दरअसल, वायरस से फैली बीमारी के बाद चीन, भारतीय विमान कंपनियों ने 20 फरवरी तक फलाइट्स रद्द कर दी है।
आयोजन की तारीख को निकट देखते हुए एक्सपो मार्ट में तैयारी की जा रही है। यहां कंपनियों ने अपने—अपने पवेलियन लगा दिए हैं। साथ ही लॉन्चिंग के लिए वाहन भी आ गए है। आयोजकों का कहना है कि चीन की वाहन कंपनियों ने 20 प्रतिशत पवेलियन बुंक कराएं हैं। अब फलाइट्स रद्द होने की वजह से चीन की कंपनियों ने अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका आदि देशों में मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को ग्रेटर नोएडा भेज रहे हैं। कोरोना वायरस को देखते हुए अधिकारी अलर्ट है। जिससे देखते हुए विभिन्न एजेंसियां भी सजग हो गई हैं। कोरोना वायरस के भय को देेखते हुए हिदायत दी जा रही है कि चीन के नागरिकों से दूर रहकर ही बात की जाए। आॅटो एक्सपो में शामिल होने के लिए चीन कंपनियों के अधिकारियों ने तीन—तीन माह पहले फ्लाइट्स बुक कराई थी।
मास्क पहनने पर भी दिया जा रहा है जोर

सियाम के सीनियर डायरेक्टर देवाशीष मंजूमदार ने बताया कि 15 दिनों से चीन से कोई भी भारत नहीं आया है। कोरोना वायरल को देखते हुए पूरी हिदायत बरती जा रही है। साथ किसी भी कर्मचारी व अधिकारी के बुखार व अन्य लक्षण दिखाई देने पर सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं। उधर, यूपी सरकार ने गौतमबुद्ध नगर के सीएमओ डॉ. अनुराग भार्गव को चीन व नेपाल से आने वाले लोगों को 28 दिनों तक सर्विलांस पर रखने के निर्देश जारी किए हैं।

Hindi News / Greater Noida / इस खौफ की वजह से चीनी कंपनियों के अधिकारियों ने रद्द कर दी अपनी नोएडा यात्रा, तीन माह पहले कराई थी टिकट

ट्रेंडिंग वीडियो