सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि बिल्डर ने एक नया टावर बनाया है। जिसमें करीब डेढ़ सौ फैमिली रहती हैं। इन परिवारों का आरोप है कि बिल्डर ने उन्हें पजेशन तो दे दिया लेकिन बिजली की कोई व्यवस्था नहीं की। साथ ही पावर-बैकअप नाम की कोई चीज भी नहीं दी है। इस टावर में सीधे तार डालकर सप्लाई दी जाती है। उनका कहना है कि मीटर लगाने से पहले सोसायटी में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग कर की जा रही है। लेकिन बिल्डर प्रबंधन के अधिकारी के साथ आए बाउंसरो जबरदस्ती बिना किसी पूर्व सूचना के नए मीटर लगाने की कोशिश की। जिस पर टॉवर के निवासियों ने इस बात का विरोध किया।
आरोप है कि इस बात पर बिल्डर के साथ आए बाउंसरों ने सोसाइटी की महिलाओं के साथ बदतमीजी की और पिस्टल दिखाकर धमकी दी है। उधर, इस मामले में सेंट्रल नोएडा के डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि घटना के सम्बन्ध में पीड़ित की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही पिस्टल को बरामद कर लाइसेंस निरस्त कराने की कार्रवाई भी प्रारंभ की गई है।