scriptसोसायटी में बिल्डर की गुंडागर्दी, मीटर बदलने का विरोध करने पर महिलाओं से अभद्रता, बाउंसरों ने तानी पिस्टल | clash between builder and panchsheel green society residents | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

सोसायटी में बिल्डर की गुंडागर्दी, मीटर बदलने का विरोध करने पर महिलाओं से अभद्रता, बाउंसरों ने तानी पिस्टल

Highlights:
-गुस्साए लोगों ने बिसरख कोतवाली का घेराव कर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की
-पुलिस ने शिकायत पर दो आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू की
-पिस्टल को बरामद कर लाइसेंस निरस्त कराने की कार्रवाई भी प्रारंभ की गई

ग्रेटर नोएडाJun 03, 2020 / 12:01 pm

Rahul Chauhan

screenshot_from_2020-06-03_11-21-13.jpg
ग्रेटर नोएडा। ग्रनो वेस्ट की पंचशील ग्रीन्स-1 सोसायटी के एफ़-3 ब्लॉक में बिल्डर ने बिना किसी सूचना के जबरदस्ती बिजली के नए मीटर लगाने की कोशिश की। जिसको लेकर सोसाइटी के निवासियों हंगामा कर दिया। निवासियों ने आरोप लगाया कि मीटर लगाने से इनकार करने पर बिल्डर प्रबंधन के अधिकारी के साथ आए बाउंसरों ने महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया और दबाव बनाने के लिए बाउंसरों ने पिस्टल दिखाई। गुस्साए लोगों ने बिसरख कोतवाली का घेराव कर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत पर दो आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही पिस्टल को बरामद कर लाइसेंस निरस्त कराने की कार्रवाई भी प्रारंभ की गई है।
यह भी पढ़ें

पोतों के बीच चल रहा मामूली झगड़ा सुलझाना दादा को पड़ा भारी, पीट-पीटकर कर दी हत्या

सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि बिल्डर ने एक नया टावर बनाया है। जिसमें करीब डेढ़ सौ फैमिली रहती हैं। इन परिवारों का आरोप है कि बिल्डर ने उन्हें पजेशन तो दे दिया लेकिन बिजली की कोई व्यवस्था नहीं की। साथ ही पावर-बैकअप नाम की कोई चीज भी नहीं दी है। इस टावर में सीधे तार डालकर सप्लाई दी जाती है। उनका कहना है कि मीटर लगाने से पहले सोसायटी में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग कर की जा रही है। लेकिन बिल्डर प्रबंधन के अधिकारी के साथ आए बाउंसरो जबरदस्ती बिना किसी पूर्व सूचना के नए मीटर लगाने की कोशिश की। जिस पर टॉवर के निवासियों ने इस बात का विरोध किया।
यह भी पढ़ें

3 तलाक पीड़िता ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, बोली- पैसे लेकर भी नहीं की कार्रवाई

आरोप है कि इस बात पर बिल्डर के साथ आए बाउंसरों ने सोसाइटी की महिलाओं के साथ बदतमीजी की और पिस्टल दिखाकर धमकी दी है। उधर, इस मामले में सेंट्रल नोएडा के डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि घटना के सम्बन्ध में पीड़ित की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही पिस्टल को बरामद कर लाइसेंस निरस्त कराने की कार्रवाई भी प्रारंभ की गई है।

Hindi News / Greater Noida / सोसायटी में बिल्डर की गुंडागर्दी, मीटर बदलने का विरोध करने पर महिलाओं से अभद्रता, बाउंसरों ने तानी पिस्टल

ट्रेंडिंग वीडियो