फोन आने पर होटल से निकला मालिक तो कार सवार बदमाशों ने एेसे कर दी हत्या, मचा हड़कंप
इसलिए बायर्स ने शुरू किया प्रदर्शन तो थमा दिया नोटिस
जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित कासा बिल्डर ने कासा ग्रीन प्रोजेक्ट के खरीदारों को जुलाई में कब्जा देने का पत्र जारी कर दिया गया था।इसके साथ ही तीन महीने में रजिस्ट्री कराकर कब्जा देने की बात कही गई थी, लेकिन पजेशन नहीं मिलने पर बायर्स ने बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया।आरोप है कि बिल्डर ने फिर से छह दिन का समय मांगा।लेकिन छह दिन का समय बीतने के बाद भी किसी को पजेशन नहीं मिला। इस पर बायर्स न बिल्डर के खिलाफ दोबारा प्रदर्शन शुरू किया।तो बिल्डर ने बायर्स को एक करोड़ रुपये का नोटिस थमा दिया। वहीं आरोप है कि कुछ एेसे भी बायर्स है जो धरने में शामिल नहीं है।उन्हें भी नोटिस दिया गया है।
मायावती का फोटो लगाने पर बसपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पर इन्होंने दर्ज कराया मुकदमा
इतने लोगों को बिल्डर ने सौंपा नोटिस, बायर्स ने बना लिया ये विचार
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बिल्डर द्वारा बायर्स के धरने के खिलाफ नोटिस जारी किये गये है।इसमें बिल्डर ने 15 लोगों को लीगल नोटिस जारी कर एक-एक करोड़ रुपये के मानहानि का दावा किया है।वहीं बायर्स का दावा है कि बिल्डर ने एेसे भी बायर्स को नोटिस थमा दिया है।जो धरने में शामिल नहीं थे।वहीं बायर्स ने दावा किया बिल्डर ने यह नोटिस बायर्स पर दबाव बनाने के लिए दिये है।उन्होंने कहा कि उन्हें घर का किराया और बैंक की किस्त दोनों देनी पड़ रही है।अगर बिल्डर ने लीगल नोटिस को वापस नहीं लिया और निर्माण पूरा कराकर कब्जा नहीं दिया तो फिर उग्र आंदोलन किया जाएगा।