scriptग्रेटर नोएडा के ब्लू सफायर मॉल में हादसा, छठे फ्लोर से लोहे की ग्रिल नीचे गिरी, 2 की मौत | Blue Sapphire Mall Accident iron grill falls from sixth floor 2 People death | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा के ब्लू सफायर मॉल में हादसा, छठे फ्लोर से लोहे की ग्रिल नीचे गिरी, 2 की मौत

Blue Sapphire Mall Accident: गौतमबुद्ध नगर से बड़ी खबर सामने आ रही है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित ब्लू सफायर मॉल में छठे फ्लोर से ग्रिल टूटकर नीचे गिर गई, जिससे दो लोगों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई।

ग्रेटर नोएडाMar 03, 2024 / 07:02 pm

Anand Shukla

Blue Sapphire Mall Accident iron grill falls from sixth floor 2 People death

Blue Sapphire Mall Accident

Blue Sapphire Mall Accident: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ब्लू सफायर मॉल में लोहे का ग्रिल गिरने के कारण दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ब्लू सफायर मॉल में छठे फ्लोर से लोहे की ग्रिल नीचे गिरी। दोनों युवक मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर थे और एस्किलेटर की तरफ बढ़ रहे थे। इसी बीच ग्रिल गिरने से दोनों युवकों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई।
इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। दरअसल, यह घटना ब्लू सफायर मॉल की है। बताया जा रहा है कि कुछ लोग मॉल में घूमने के लिए आए थे। वह ऊपर खड़े हुए थे और अचानक ग्रिल टूट गई। इस घटना में दोनों ऊंचाई से नीचे गिरे, उनकी मौत मौके पर ही हो गई।
यह भी पढ़ें

शादी की खुशियां मातम में बदली, म्यूजिक सिस्टम में उतरा करंट, तीन लोगों की मौत


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित अस्पताल से थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि ब्लू सफायर मॉल पर छत से लोहे का स्ट्रक्चर गिरने से दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। मरने वालों में हरेंद्र भाटी (35 वर्ष) और शकील (35 वर्ष) शामिल हैं। दोनों के शवों का पंचनामा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मौके पर अधिकारी व पुलिस बल मौजूद हैं। अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Hindi News / Greater Noida / ग्रेटर नोएडा के ब्लू सफायर मॉल में हादसा, छठे फ्लोर से लोहे की ग्रिल नीचे गिरी, 2 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो