scriptवायु प्रदूषण के चलते सभी प्रकार के निर्माण कार्य और जनरेटर पर लगी रोक, पकड़े जाने पर होगा जुर्माना | ban on all construction work and generator due to air pollution | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

वायु प्रदूषण के चलते सभी प्रकार के निर्माण कार्य और जनरेटर पर लगी रोक, पकड़े जाने पर होगा जुर्माना

Air Pollution के चलते इस समय Delhi NCR के हाल बहुत ही खतरनाक हो चुके हैं। इस समय पूरे इलाके में अघोषित लॉकडाउन जैसी स्थिति बनी हुई हैं। राजधानी दिल्ली की तर्ज पर अब ग्रेटर नोएडा में भी प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कई कड़े कदम उठाए हैं। अब आगामी चार दिन के लिए सभी प्रकार के निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है।

ग्रेटर नोएडाNov 17, 2021 / 10:17 am

lokesh verma

ban-on-all-construction-work-and-generator-due-to-air-pollution.jpg
ग्रेटर नोएडा. वायु प्रदूषण (Air Pollution) के खतरनाक स्तर पर पहुंचने से लोगों का बुरा हाल है। पहले लोग कोरोना के डर के चलते घर से बाहर निकलने में डर रहे थे। अब प्रदूषण के चलते घर से बाहर निकलने में परहेज कर रहे हैं। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने अगले चार दिनों तक सभी प्रकार के निर्माण कार्य, आरएमसी, हॉट मिक्स प्लांट व डीजल जनरेटर के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। एनसीआर में वायु प्रदूषण पर निगरानी के लिए बने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देश पर प्राधिकरण ने यह कदम उठाया है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि इस मामले पर एसीईओ दीपचंद्र को जिम्मेदारी दी गई, जिसके बाद कार्यालय आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश के तहत अगले चार दिनों आवासीय, कॉमर्शियल, आईटी, संस्थागत, बिल्डर प्रोजेक्ट, सड़कों की री-सर्फेसिंग, नई सड़कों का निर्माण आदि नहीं होगा। इस दौरान निर्माण सामग्रियों को ढक कर रखने के निर्देश दिए गए हैं। जहां भी धूल उड़ने की संभावना है, वहां एंटी स्मॉग गन चलाने को कहा गया है। हॉट मिक्स व आरएमसी प्लांट को भी तत्काल बंद करने, होटलों या ढाबों में डीजल जनरेटर के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। इन आदेशों की अवहेलना करने पर एनजीटी के नियमानुसार कठोर कारवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- पीएम सौभाग्य योजना से लें मुफ्त बिजली कनेक्शन, इस तरह करें आवेदन

बिजली आपूर्ति के लिए एनपीसीएल को निर्देश

प्रदूषण को कम करने में जनरेटर की जरुरत को देखते हुए प्राधिकरण ने एनपीसीएल को सुचारु रूप से बिजली आपूर्ति के भी निर्देश दिए हैं, ताकि कामकाज प्रभावित न हो। इसके अलावा कूड़ा जलाने वालों की पहचान कर कार्रवाई के लिए टीम भी बना दी गई है। एसीईओ दीपचंद ने अग्निशमन अधिकारी से पानी के छिड़काव के लिए दो वाटर स्प्रिंकलर मांगे हैं। एक मशीन ग्रेटर नोएडा और दूसरी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पानी के छिड़काव के लिए इस्तेमाल होगी। इसके अलावा परियोजना/ उद्यान विभाग को भी पेड़ों की छंटाई के बाद वेस्ट को एकत्रित कर खाद बनाने की प्रक्रिया करने व कूड़े को डंपिंग ग्राउंड में डालने व मैकेनिकल स्वीपिंग के फेरे बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं।

Hindi News / Greater Noida / वायु प्रदूषण के चलते सभी प्रकार के निर्माण कार्य और जनरेटर पर लगी रोक, पकड़े जाने पर होगा जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो