लोगों ने देखा कि दोनों मां बेटी अंदर बुरी तरह से फंसी हुई थी। इसके बाद रस्सी से क्षतिग्रस्त कार की खिड़की को खींचकर तोड़ा जाता है और दोनों को बाहर निकाला जाता है। दोनों मां बेटी को घायल हालत में अस्पताल भर्ती कराया जाता है। इस दुर्घटना में लोगों को एयरबैग की अहमियत भी पता चल गई।
यह भी पढ़ेंः
आगरा में नर्स के साथ हैवानियत, सिंचाई विभाग के कर्मचारी ने प्रेमजाल में फंसाकर तबाह कर दी जिंदगी समय पर एयरबैग खुल जाने की वजह से मां बेटी की जान बच गई। इस कार को देखने के बाद कोई भी यह अंदाजा नहीं लगा सका कि कार में सवार कोई भी व्यक्ति जिंदा बचा होगा। इस दुर्घटना के बाद यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक थम गया था सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार और ट्रक को रास्ते से हटवा कर ट्रैफिक को सुचारू कराया।