डीडीयू कैंपस में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 15 सालों से किसान बदहाल था। हताश व निराश किसानों को बीजेपी सरकार ने कृषि ऋण माफ कर बहुत बड़ा निर्णय लिया है। यह किसानों को खुशहाली व तरक्की की राह पर लेकर जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान ही हमने सोचा था कि सरकार बनी तो हम किसानों के कर्जे माफ कर देंगे। प्रधानमंत्री कहते हैं कि देश तभी खुशहाल होगा जब किसान खुशहाल रहेगा। हमने 36 हजार करोड़ रुपये से 86 लाख किसानों के ऋण माफ कर उनकी खुशहाली का रास्ता प्रशस्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छह महीने में किसानों के लिए प्रदेश सरकार ने बहुत कुछ किया है। गन्ना किसानों का भुगतान कराया, कृषि ऋण माफ किया।
बस्ती व पिपराइच अत्याधुनिक सुगर मिल बनेगी
मुख्यमंत्री ने गन्ना किसानों को मंच से एक तोहफा दिया। उन्होंने घोषणा किया कि बस्ती व पिपराइच की चीनी मिलों की अत्याधुनिक बनाया जाएगा। किसानों की खुशहाली के लिए नई योजनाओं को लागू किया जाएगा। उन्होंने अपील की कि सभी लोग प्रदेश के विकास में योगदान दें। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी किसान को कोई दिक्कत हो तो वह अधिकारियों व बैंक से संपर्क करे।
विरोधियों पर साधा निशाना
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास के मामलों में पिछली सरकार जातिवाद व क्षेत्रवाद करती थी। बीजेपी की सरकार एक समान सबका विकास कर रही। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर इस सरकार में लूट नहीं मची है।
मैं आया तो बारिश भी आ गई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हल्के अंदाज के कहा कि अभी कृषि मंत्री मुझसे कह रहे थे कि पानी की कमी लग रही है, और देखिये मेरे आते ही मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। इतनी अच्छी बारिश हो रही, मुझे पता होता तो पहले ही आ जाता।
11 हजार किसानों को सर्टिफिकेट दिया गया इस कार्यक्रम में 11 हजार किसानों को कृषि ऋण माफी का सर्टिफिकेट दिया गया। इस दौरान प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह समेत जिले के विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।