रेलवे में पुरुष के रूप में राजेश ने पार्इ थी नौकरी, अब बन चुका है सोनिया, रेलवे पशोपेश में
314 किमी एक्सप्रेसवे गुजरेगा इन शहरों को जोड़ते हुए 341 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर, बनारस, बलिया से जुड़ेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adtyanath) ने ऐलान किया था कि गोरखपुर से यह एक्सप्रेसवे बेलघाट-कम्हरिया घाट पुल (Gorakhpur link way) से जुडेगा। गोरखपुर-जैतपुर-कम्हरिया घाट मार्ग पर फोरलेन बनाकर गोरखपुर जनपद को इस एक्सप्रेसवे (Purvanchal expressway)से जोड़ा जाएगा। इस एक्सप्रेस वे (Purvanchal expressway)के निर्माण में 25 हजार करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।क्रिकेट का गेंद ढूंढ़ रहे युवक को पूर्वांचल के चर्चित उद्योगपति के कैंपस में गोली मारी गई, हालत नाजुक
पिछले बजट में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिए धन आवंटित यूपी के इस अतिमहत्वपूर्ण पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिए पिछले बजट में एक हजार करोड़ रुपये एलाॅट किया गया था। जबकि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे (Purvanchal expressway will link to gorakhpur by link way)के लिए प्रारंभिक कार्य खातिर करीब 550 करोड़ रुपये प्रस्तावित था। इस बार अनुपूरक बजट में 850 करोड़ रुपये पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिए मांग की गई है।
प्रदेश का सबसे लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal expressway will join four religious places)चार धार्मिक स्थलों को भी जोड़ेगा। इस एक्सप्रेस वे के निर्माण के बाद काशी, इलाहाबाद, अयोध्या और गोरखपुर सीधे तौर पर जुड़ जाएगा।