scriptमहिलाओं की चीख उसे देती थी सुकून…सीरियल हमलावर गिरफ्तार, पांच महिलाओं पर कर चुका है हमला | The screams of women used to give him solace… Serial attacker arrested, has attacked five women | Patrika News
गोरखपुर

महिलाओं की चीख उसे देती थी सुकून…सीरियल हमलावर गिरफ्तार, पांच महिलाओं पर कर चुका है हमला

गोरखपुर के झंगहा थानाक्षेत्र में रात में सो रही महिलाओं पर जानलेवा हमला करने वाला सीरियल हमलावर पांच हमले के बाद आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया। रविवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

गोरखपुरNov 17, 2024 / 07:03 pm

anoop shukla

गोरखपुर के झंगहा थानाक्षेत्र में बीते कई महीनों से महिलाओं पर रात में घर पर सो रही महिलाओं के ऊपर जानलेवा हमला होने से क्षेत्र में दहशत मचा हुआ था। इस सिरफिरे सीरियल हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की इस कामयाबी से गोरखपुर झंगहा क्षेत्र की उन महिलाओं बड़ी राहत मिली है जो खौफ के चलते रात को घरों से बाहर नहीं निकल पा रही थीं।
यह भी पढ़ें

गोरखपुर के बाल सुधार गृह में दो गुटों में जमकर मारपीट, एक बाल अपचारी फरार

महिलाओं की चीख सुन आता था मजा

बता दें कि यह सीरियल हमलावर अब तक पांच महिलाओं पर हमला कर चुका था। इनमें से एक की मौत भी हो चुकी है। एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। हर महिला को उसने घर में घुसकर मारा। पूछताछ में इस हमलावर ने पुलिस को हर वारदात के बारे में तफ्सील से बताया है। उसकी बातों से ऐसा जाहिर हो रहा है कि उसे महिलाओं की चीख सुनकर मजा आता था। रात में मौका मिलते ही वह किसी महिला पर जानलेवा वार कर फरार हो जाता था।
यह भी पढ़ें

देवरिया में करणी सेना के कार्यकर्ता की हत्या, निहाल हत्याकांड से भी जुड़े हैं तार

सिरफिरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ADG ने टीम को दिया एक लाख का इनाम

पुलिस ने सिरफ‍िरे अजय निषाद को आज गिरफ्तार कर लिया है।वह झंगहा क्षेत्र के ही राजधानी गांव के मंगलपुर टोले का रहने वाला है। इसके पहले दुष्‍कर्म के केस में वह जेल भी जा चुका है।उसके पास से पुलिस ने घटनाओं में इस्‍तेमाल लोहे का रॉड, चारपाई का पाया, बांस-लकड़ी के डंडे सहित कुल पांच हथियार बरामद किए हैं। इस कामयाबी के लिए अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर ने खुलासा करने वाली टीम को एक लाख रुपए का इनाम दिया है।
यह भी पढ़ें

नहीं होगी प्रदेश में खाद की किल्लत…यूक्रेन-इजरायल युद्ध के चलते आई है थोड़ी बाधा : सूर्य प्रताप शाही

तीन महिलाओं पर किया हमला, एक की मौत

पुलिस ने बताया कि इस सिरफिरे शख्‍स ने पहली वारदात 29 और 30 जुलाई 2024 की दरमियानी रात में झंगहा क्षेत्र में अंजाम दी थी। वह आधी रात को एक घर में घुसा और महिला के साथ मारपीट की। इसके बाद महिला के जेवर छीनकर भाग निकला। दूसरी वारदात उसने 11-12 अगस्‍त की रात में की। पीड़ित लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि एक अज्ञात व्‍यक्ति ने घर में घुसकर बरामदे में सोई हुई उनकी बेटी को जान से मारने की नीयत से किसी ठोस वस्‍तु से वार किया। इससे उनकी बेटी को गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

तीसरी वारदात करने के बाद चल निकला सूरत

25 और 26 अगस्‍त की रात को इस शख्‍स ने तीसरी वारदात को अंजाम दिया। तब इसने एक घर में घुसकर अपने कमरे में सो रहीं महिला पर किसी ठोस वस्‍तु से वार किया। उसके हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गईं। पुलिस सूत्रों के अनुसार 25-26 अगस्‍त की घटना के बाद यह सिरफिरा सूरत चला गया था।

छठ के बाद दो घटनाओं को दिया अंजाम

छठ के बाद लौटकर उसने एक बार फिर ऐसी घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया।चौथी वारदात में नौ और 10 नवम्‍ब्‍र की रात में उसने एक घर में घुसकर वहां मौजूद महिला के सिर पर डंडे से वार किया। वह गंभीर रूप से घायल हैं। इस सिरफिरे ने पांचवीं वारदात 13 और 14 नवम्‍बर की दरमियानी रात में अंजाम दी। पीड़ि‍त लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि एक अज्ञात शख्‍स रात में उनके घर में घुसा। उसने बेटी के सिर पर किसी ठोस वस्‍तु से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस इन पांचों मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही थी तभी यह सिरफिरा गिरफ्त में आ गया।

दुष्‍कर्म में जा चुका है जेल

पकड़ा गया सीरियल हमलावर इस के पहले पहले दुष्‍कर्म के केस में जेल जा चुका है। पूछताछ में उसने बताया कि शुरू-शुरू में वह चोरी करने के इरादे से घर में घुसता था। महिलाओं को निशाना बनाकर उन पर वार कर उन्‍हें घायल करता था और जो भी सामान मिले से उसे लूटकर भाग जाता था। सिरफिरा रात में रात में घूमते हुए ऐसे घरों को टारगेट करता था जहां से भागना उसे आसान लगता था। उसने पुलिस को बताया कि घटनाओं लूटे हुए जेवर उसने बेच दिए हैं।

Hindi News / Gorakhpur / महिलाओं की चीख उसे देती थी सुकून…सीरियल हमलावर गिरफ्तार, पांच महिलाओं पर कर चुका है हमला

ट्रेंडिंग वीडियो