scriptUP ELECTION 2022 : सपा ने गोरखपुर की सात सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी,सीएम सीट पर सस्पेंस | SP announces candidates for seven seats in Gorakhpur | Patrika News
गोरखपुर

UP ELECTION 2022 : सपा ने गोरखपुर की सात सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी,सीएम सीट पर सस्पेंस

UP ELECTION 2022 : पार्टी ने गुरुवार को गोरखपुर की नौ विधानसभा सीटों में सात पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए है।जबकि सीएम सीट शहर विधानसभा व चौरी -चौरा सीट पर सस्पेंस बरकरार है। पार्टी ने विनय शंकर तिवारी को चिल्लूपार ,अमरेन्द्र निषाद को पिपराइच,काजल निषाद को कैम्पियरगंज,डाॅक्टर संजय को बांसगांव, यशपाल रावत को सहजनवां,रुपावती को खजनी व विजय बहादुर को गोरखपुर ग्रामीण से अपना प्रत्याशी बनाया है।

गोरखपुरJan 28, 2022 / 10:25 am

Punit Srivastava

sp_cadidate_1.jpg
समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए गुरुवार को 56 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है।पार्टी ने कैम्पियरगंज व पिपराइच सीट पर निषाद मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए काजल निषाद व अमरेन्द्र निषाद को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वही पार्टी ने चिल्लूपार से बसपा से विधायक विनय शंकर तिवारी पर अपना विश्वास जताया है।
चिल्लूपार से विनय शंकर तिवारी-
पार्टी ने चिल्लूपार से छ बार विधायक रहे विनय शंकर तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाया है।यह वर्तमान में भी विधायक हैं।इन्होंने 2017 में बसपा के टिकट पर चुनाव घोषित लड़ा था।
पिपराइच से अमरेन्द्र निषाद-
निषाद समाज पर अच्छी पकड़ रखने वाले व पूर्व मंत्री स्वर्गीय जमुना निषाद के बेटे अमरेन्द्र निषाद को पार्टी ने पिपराइच सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। एक बार यहां से चुनाव लड़ चुके है। जिसमें इन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इनकी माता राजमती निषाद इस सीट से विधायक रह चुकी हैं।
कैम्पियरगंज से काजल निषाद-
पूर्व में गोरखपुर ग्रामीण से चुनाव लड़ चुकी अभिनेत्री काजल निषाद को पार्टी ने कैम्पियरगंज से अपना उम्मीवार घोषित किया है।

गोरखपुर ग्रामीण से विजय बहादुर-
गोरखपुर ग्रामीण से 2012 में भाजपा से विधायक रह चुके विजय बहादुर को सपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
बांसगांव से डॉ.संजय-
सपा ने कांग्रेस नेता डॉक्टर संजय को बांसगांव सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

सहजनवां से यशपाल रावत-
सपा ने सहजनवां सीट से पूर्व मंत्री रह चुके शारदा प्रसाद रावत के बेटे यशपाल रावत को अपना उम्मीदवार बनाया हेै।
खजनी से रुपावती-
वही पार्टी ने खजनी विधानसभा सीट से रुपावती को दोबारा मैदान में उतारा है।

Hindi News / Gorakhpur / UP ELECTION 2022 : सपा ने गोरखपुर की सात सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी,सीएम सीट पर सस्पेंस

ट्रेंडिंग वीडियो