पार्टी ने चिल्लूपार से छ बार विधायक रहे विनय शंकर तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाया है।यह वर्तमान में भी विधायक हैं।इन्होंने 2017 में बसपा के टिकट पर चुनाव घोषित लड़ा था।
निषाद समाज पर अच्छी पकड़ रखने वाले व पूर्व मंत्री स्वर्गीय जमुना निषाद के बेटे अमरेन्द्र निषाद को पार्टी ने पिपराइच सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। एक बार यहां से चुनाव लड़ चुके है। जिसमें इन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इनकी माता राजमती निषाद इस सीट से विधायक रह चुकी हैं।
पूर्व में गोरखपुर ग्रामीण से चुनाव लड़ चुकी अभिनेत्री काजल निषाद को पार्टी ने कैम्पियरगंज से अपना उम्मीवार घोषित किया है। गोरखपुर ग्रामीण से विजय बहादुर-
गोरखपुर ग्रामीण से 2012 में भाजपा से विधायक रह चुके विजय बहादुर को सपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
सपा ने कांग्रेस नेता डॉक्टर संजय को बांसगांव सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। सहजनवां से यशपाल रावत-
सपा ने सहजनवां सीट से पूर्व मंत्री रह चुके शारदा प्रसाद रावत के बेटे यशपाल रावत को अपना उम्मीदवार बनाया हेै।
वही पार्टी ने खजनी विधानसभा सीट से रुपावती को दोबारा मैदान में उतारा है।