scriptRailway News: त्यौहारों में गोरखपुर से पंजाब जाने वाले यात्रियों का सफर हुआ आसान | Patrika News
गोरखपुर

Railway News: त्यौहारों में गोरखपुर से पंजाब जाने वाले यात्रियों का सफर हुआ आसान

Gorakhpur News : त्योहारों के सीजन में यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी क्रम में गोरखपुर से पंजाब के बीच ट्रेनों का आवागमन होना है , इस कदम से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।

गोरखपुरSep 26, 2024 / 05:39 pm

anoop shukla

आगामी त्यौहारों दशहरा, दीपावली, छठ में गोरखपुर से पंजाब आने जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 04526/04525 सरहिन्द-सहरसा-अम्बाला कैंट वाया गौरखपुर वीकली स्पेशल ट्रेन 7 ट्रिप के लिए चलाई है। यह ट्रेन अम्बाला कैंट से 07 अक्टूबर से 18 नवम्बर तक हर सोमवार को और सहरसा से 08 अक्टूबर से 19 नवम्बर तक हर मंगलवार को चलाई जाएगी। रेलवे ने इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया है।
04526/04525 सरहिन्द-सहरसा-अम्बाला कैंट वाया गौरखपुर वीकली स्पेशल ट्रेन सरहिन्द से 11.25 बजे चल कर राजपुरा से 11.46 बजे, अम्बाला कैंट से 12.20 बजे, यमुनानगर जगाधारी से 13.07 बजे, सहारनपुर से 13.40 बजे, मुरादाबाद से 17.30 बजे, बरेली से 20.़12 बजे, सीतापुर से 23.55 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 02.45 बजे, गोरखपुर से 05.35 बजे, सीवान से 07.27 बजे, छपरा से 08.30 बजे, हाजीपुर से 09.45 बजे, मुजफ्फरपुर से 10.40 बजे, समस्तीपुर से 11.45 बजे, बरौनी से 12.55 बजे, बेगूसराय 13.17 बजे, खगड़िया से 14.02 बजे, और सिमरी बख्तियारपुर से 15.30 बजे छूटकर सहरसा 17.00 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 04526/04525 सरहिन्द-सहरसा-अम्बाला कैंट वाया गौरखपुर वीकली स्पेशल ट्रेन सहरसा से 19.15 बजे चल कर सिमरी बख्तियारपुर से 19.35 बजे, खगड़िया से 20.57 बजे, बेगूसराय से 21.27 बजे, बरौनी से 22.00 बजे, समस्तीपुर से 23.20 बजे, दूसरे दिन मुजफ्फरपुर से 00.25 बजे, हाजीपुर से 01.25 बजे, छपरा से 03.10 बजे, सीवान से 03.47 बजे, गोरखपुर से 06.00 बजे, गोण्डा से 08.15 बजे, सीतापुर से 11.00 बजे, बरेली से 15.22 बजे, मुरादाबाद से 17.20 बजे और सहारनपुर से 20.40 बजे और यमुनानगर जगाधरी से 21.22 बजे छूटकर अम्बाला कैंट 22.20 बजे पहुंचेगी। इस वीकली स्पेशल ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 18 और SLR के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

Hindi News / Gorakhpur / Railway News: त्यौहारों में गोरखपुर से पंजाब जाने वाले यात्रियों का सफर हुआ आसान

ट्रेंडिंग वीडियो