scriptTrain Alert: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, दिल्ली और पंजाब जाने वाली ये ट्रेनें निरस्त हैं | Railway Cancel These Trains Due to Fog and Kisan andolan Latest News | Patrika News
गोरखपुर

Train Alert: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, दिल्ली और पंजाब जाने वाली ये ट्रेनें निरस्त हैं

कोहरे और किसान आंदोलन के चलते निरस्त हुई ट्रेनें

गोरखपुरFeb 04, 2021 / 12:34 pm

रफतउद्दीन फरीद

trains1.jpg

Cancelled trains

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

गोरखपुर. पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन और घने कोहरे से रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। कोरोना काल में रेलवे द्वारा चलायी जा रहीं कोविड स्पेशल ट्रेनों की रफ्तार पर इन दोनों कारणों से बेक लग रहा है। आजमगढ़ से नई दिल्ली (Azamgarh New Delhi Spacial Train) को जाने वाली स्पेशल ट्रेन को फरवरी में आठ दिन के लिये निरस्त किया गया है। तिनसुकिया अमृतसर एक्सप्रेस (New Tinsukia Amritsar Express) भी कोहरे के चलते फरवरी में 4 दिन के लिये निरस्त की गई है। किसान आंदोलन के चलते रेलवे ने दरभंगा अमृतसर एक्सप्रेस (Darbhanga Amtritsar Express) को भी एक दिन के लिये निरस्त किया है।

इसे भी पढ़ें- कोलकाता के लिये 8 फरवरी से चलेगी स्पेशल ट्रेन, सप्ताह में 5 दिन चलेगी डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

एनईआर ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि कोहरे के चलते 02226 आजमगढ़ नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन फरवरी में आठ दिन 3, 6, 10, 13, 17, 20, 24व 27 को बुधवार और शनिवार को निरस्त रहेगी। इसी तरह 02225 दिल्ली आजमगढ़ स्पेशल 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 व 28 फरवरी गुरुवार और रविवार को निरस्त रहेगी। कोहरे के असर के चलते 05933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर स्पेशल ट्रेन 2, 9, 16 और 23 फरवरी मंगलवार और05934 अमृतसर न्यू तिनसुकिया वीकली स्पेशल 5, 12, 19 और 26 फरवरी शुक्रवार को निरस्त रहेगी।

इसे भी पढ़ें- बहन की परीक्षा छूट जाएगी, ट्रेन लेट है, ट्वीट होते ही रेलवे ने फुल स्पीड में दौड़ा दी ट्रेन

इसी तरह किसान आंदोलन के चलते दरभंगा से 04 फरवरी को चलने वाली 05211 दरभंगा अमृतसर स्पेशल ट्रेन, व अमृतसर से 06 फरवरी को चलने वाली 05212 अमृतसर दरभंगा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

Hindi News/ Gorakhpur / Train Alert: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, दिल्ली और पंजाब जाने वाली ये ट्रेनें निरस्त हैं

ट्रेंडिंग वीडियो