scriptयूपी के इस शहर में दीपावली पर खास मुहिम चलाएगी पुलिस, लोगों से कर रही ये अपील | Police will run camera campaign in every house in Diwali in Gorakhpur | Patrika News
गोरखपुर

यूपी के इस शहर में दीपावली पर खास मुहिम चलाएगी पुलिस, लोगों से कर रही ये अपील

उत्तर प्रदेश के शहर गोरखपुर में पुलिस दीवाली के खास मौके पर हर घर कैमरा नाम की मुहिम चलाएगी। इस मुहिम के जरिए शहरवासियों को अपने घरों और आसपास में सीसीटीवी लगवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

गोरखपुरOct 11, 2022 / 10:26 am

Jyoti Singh

police_will_run_camera_campaign_in_every_house_in_diwali_in_gorakhpur.jpg

Police will run camera campaign in every house in Diwali in Gorakhpur

दीपावली का त्योहार आने में बस कुछ दिन ही बचे हैं। त्योहार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है। इसी कड़ी में यूपी के गोरखपुर में पुलिस एक अनोखी मुहिम चलाने जा रही है। इस मुहिम के तहत शहर में करीब 170 जगहों पर लोगों की मदद से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। दरअसल, हर घर कैमरा मुहिम की शुरुआत एडीजी अखिल कुमार ने की है। इसी कड़ी में उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि इस दीपावली के त्योहार पर सभी लोग अपने घर में कैमरा लगवा कर सुरक्षा का तोहफा दें। ऐसा करने से जहां एक तरफ लोगों के घर सुरक्षित होंगे तो वहीं दूसरी तरफ आसपास के लोगों को भी सुरक्षा मिल सकेगी।
यह भी पढ़े – यूपी में रेटिंग के आधार पर नर्सिंग-पैरा मेडिकल कॉलेजों को मान्यता देगी योगी सरकार

पुलिस कैमरे लगवाने के लिए करेगी प्रोत्साहित

एडीजी अखिल कुमार ने शहर के सभी बीट पुलिस अधिकारी, बीट उपनिरीक्षक, थानाध्यक्ष को निर्देश दिए हैं कि वह श्हर में संभ्रात लोगों से जाकर मिलें और उन्हें दीपावली पर चलाए जा रहे हर घर कैमरा मुहिम की जानकारी दें। उन्होंने कहा कि ये पुलिस की जिम्मेदारी है कि वह सभी लोगों को अपने-अपने घरों और आसपास में सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी मुख्य मार्गों के अलावा मोहल्ले के अंदर के मुख्य रास्तों, गलियों, मोड़ आदि पर पड़ने वाले मकानों के स्वामियों से विशेष रूप से मिलकर कैमरे लगवाने के लिए प्रोत्साहित करें।
यह भी पढ़े – दीपावली में रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगाएगा ग्रेटर नोएडा शहर, खूबसूरती होगी देखने लायक

चोरी जैसे अपराधों को खत्म करने की एक पहल

गौरतलब है कि अक्सर की त्योहार के मौके पर घरों में चोरी जैसे अपराध होने की संभावना बनी रहती है। लोग इससे सुरक्षित रहें इसके लिए पुलिस हर घर कैमरा मुहिम चला रही है। इस पर बात करते हुए एडीजी अखिल कुमार ने कहा कि सिर्फ पांच से दस हजार रुपए के खर्च में शहरवासी अपने घरों में सीसीटीवी लगवा सकते हैं। जो भी व्यक्ति अपने घर पर या फिर आसपास सीसीटीवी कैमरा लगवाएगा, वह ‘त्रिनेत्र मित्र’ नाम से जाना जाएगा। इतना ही नहीं पुलिस सत्यापन के बाद एक उसे सर्टिफिकेट भी देगी। इसके लिए बकायदा एक वेबसाइड बनाई जाएगी। जिसके जरिए व्यक्ति सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकता है।

Hindi News / Gorakhpur / यूपी के इस शहर में दीपावली पर खास मुहिम चलाएगी पुलिस, लोगों से कर रही ये अपील

ट्रेंडिंग वीडियो