रात्रि डेढ़ बजे पशु तस्कर पहुंचे SP आवास , उठाने लगे गौवंश
एसपी उत्तरी जितेंद्र श्रीवास्तव के आवास की तरफ जाने वाली गली के बीच में अशोक यादव का मकान है। यहीं पर उन्होंने दो गाएं पाल रखी थीं। बुधवार की रात में 1:30 बजे बाइक और पिकअप से 10-12 की संख्या में पशु तस्कर पहुंचे और पीछे के दरवाजे पर बंधी अशोक की एक गाय को लाद लिया।रस्सी खोलने के दौरान दूसरी गाय सिटी माल वाली गली की ओर भागी तो बाइक से पीछा कर एमपी स्कूल वाली गली में घेर लिया।
युवक के टोकने पर किए पथराव, मुहल्ले में अफरातफरी
तस्कर पशु को लाद रहे थे इसी बीच एक युवक ने टोका तो उन्होंने मारने के लिए दौड़ा लिया। युवक ने इसकी जानकारी कचहरी पुलिस चौकी पर पहुंचकर दी और लौटे तो पशु तस्करों ने गाय को पिकअप पर लाद लिया था। युवक की गाड़ी को देखते ही तस्करों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद अफरातफरी मच गई।
SP सिटी, गोरखपुर
पथराव के दौरान छात्र नेता गाड़ी में एक ईंट भी लग गई। पुलिस के पहुंचने पर तस्कर फरार हो गए। इसके बाद नीरज ने अशोक यादव के घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद कैंट पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की।इलाके में लगे सीसी कैमरे का फुटेज देखा जा रहा है ताकि तस्करों की पहचान की जा सके। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि तस्करों की तलाश चल रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।