अजय राय ने क्या कहा ?
दिवंगत कांग्रेस नेता प्रभात पांडेय को श्रद्धांजलि देने गोरखपुर पहुंचे अजय राय ने कहा कि मैं सुबह चार बजे से निकला हूं सरकार मुझे हर जगह रोकने की कोशिश की है। पूरा पुलिस-प्रशासन मुझे यहां नहीं आने देना चाहता था। हमारा कार्यकर्ता था हम तो श्रद्धांजलि देने आये हैं। रोकने का अधिकार इनका (बीजेपी) नहीं है। प्रभात के परिवार वालों ने तो हमे नहीं रोका।
मामले के जांच होनी चाहिए
अजय राय ने कहा कि इनका रोकना ये साबित करता है कि पुलिस की मार से प्रभात पांडेय की मौत हुई है। पूरी तरह से इसमें सरकार जिम्मेदार है। प्रशासन ने उसकी (प्रभात) हत्या कराइ है। इसकी जांच होनी चाहिए और सच सबके सामने आना चाहिए। जिस तरीके के बैरिकेड लगाए गए हैं। ये कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हत्या कराने के लिए ही लगाए गए थे। भाजपा राजनीति कर रही है
भाजपा के आरोप पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि हर जगह CCTV कैमरा लगा हुआ है। इसकी पूरी जांच होनी चाहिए। कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी गाडी से प्रभात को हॉस्पिटल लेकर गए हैं। भाजपा गन्दी राजनीति कर रही है। ये उसके परिवार को मदद करने नहीं नारेबाजी और राजनीति करने आये हैं।