scriptइंटरनेशनल यूथ मैथ चैलेंज में गोरखपुर विश्वविद्यालय के चार मेधावियों को सिल्वर मेडल | International Youth Math Challenge Gorakhpur University Silver Medal | Patrika News
गोरखपुर

इंटरनेशनल यूथ मैथ चैलेंज में गोरखपुर विश्वविद्यालय के चार मेधावियों को सिल्वर मेडल

98 से अधिक देशों के 6500 प्रतिभागियों ने लिया था हिस्सा
इंटरनेशनल यूथ मैथ चैलेंज (International Youth Math Challenge)

गोरखपुरDec 17, 2020 / 09:34 am

रफतउद्दीन फरीद

ddu.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

गोरखपुर. अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हुए इंटरनेशनल यूथ मैथ चैलेंज (International Youth Math Challenge) में गोरखपुर विश्वविद्यालय के गणित विभाग के चार मेधावियों को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। उन्होंने 98 देशों के 6500 से अधिक प्रतिभागियों के बीच हुए काॅम्प्टीशन को क्रैक कर सम्मान पाया।

 

 

प्रतिभाग करने वाले चार विद्यार्थियों क्रमश: एमएससी (गणित) के शिवम वर्मा, सुजाता सिंह तथा बीएससी (गणित) द्वितीय वर्ष की निकिता गुप्ता और राहुल कुमार चौहान है। इन विद्यार्थियों ने अपने मेंटर व गणित एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. राजेश कुमार के निर्देशन में 7-9 दिसंबर, 2020 में हुए फाइनल राउंड के स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व किया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर सम्मान हासिल किया।


इस प्रतियोगिता मे छात्रों का निर्देशन कर रहे सहायक आचार्य डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि इंटरनेशनल यूथ मैथ चैलेंज एक अंतर्राष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता है। यह सभी देशों के छात्रों को उनके गणित कौशल को साबित करने और उनकी रचनात्मकता को उजागर करने का मौका देती है। गणित, दुनिया की समझ, वैज्ञानिक उपलब्धियों और प्रगति व हमारे समाज में इंजीनियरिंग और समृद्धि के लिए बेहद आवश्यक है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि गणित की शिक्षा दुनिया भर के सभी उम्र के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है।


आईवाईएमसी का उद्देश्य एक वैश्विक प्रतियोगिता स्थापित करना है जो सभी छात्रों और शिक्षकों के लिए सुलभ हो। यह युवाओं को अपने कौशल को चुनौती देने, प्रोत्साहित होने और पुरस्कृत होने और गणित की आकर्षक दुनिया का आनंद लेने का अनूठा अवसर देता है।


इस साल 98 से अधिक देशों के 6500 से ज्यादा छात्रों ने इस कॉम्पटीशन में हिस्सा लिया। क्वालिफाइंग राउंड में 6500 प्रतिभागियों में से लगभग 1400 प्री फाइनल राउंड में सफल हुए और फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई हुए। इस साल की प्रतियोगिताएं सितम्बर से दिसंबर तक हुईं, जिसमें गोरखपुर विश्वविद्यालय के गणित के चार छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया। क्वालिफिकेशन, प्री-फाइनल और फाइनल राउंड की गणित की दिलचस्प समस्याएं चुनौतीपूर्ण रही हैं।

 

 

फाइनल राउंड में 30 कठिन प्रश्न शामिल थे और छात्रों को परीक्षण पूरा करने के लिए तीस मिनट का समय दिया गया था। स्कोरिंग न केवल उत्तरों पर आधारित थी, बल्कि हर सवाल पर खर्च किए गए समय को भी इसमें शामिल किया गया था। उन्होंने कहा कि हमें यह घोषणा करने बेहद खुशी है कि गोरखपुर युनिवर्सिटी के शिवम वर्मा ने 30 में से 18 अंक, सुजाता सिंह ने 15 अंक तथा राहुल ने 16 अंक लाकर सिल्वर सम्मान हासिल किया, जबकि निकिता को 13 अंक के लिये ब्रांज मेडल दिया गया।


उन्होंने बताया कि इसके पहले जुलाई-2020 में एमएससी गणित के छात्र शिवम वर्मा को ऑनलाइन अंतराष्ट्रीय खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी प्रतियोगिता (IAAC- 2020) के फाइनल राउंड में भी सिल्वर मेडल मिल चुका है।


कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने चारों मेधावियों के इस सफलता पर बधाई देते हुए कहा है कि इन छात्रों ने विभाग और विश्वविद्यालय का मान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है। छात्रों की इस उपलब्धि पर गणित एवं सांख्यिकी विभाग के प्रो. वीएस वर्मा, प्रो. सुधीर श्रीवास्तव, प्रो. विजय कुमार सहित विभाग के समस्त शिक्षकों ने बधाई देते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Hindi News / Gorakhpur / इंटरनेशनल यूथ मैथ चैलेंज में गोरखपुर विश्वविद्यालय के चार मेधावियों को सिल्वर मेडल

ट्रेंडिंग वीडियो