scriptआधार कार्ड: यूआईडीएआई से ऐसे ऑर्डर करें वैलिड पीवीसी आधार कार्ड | How to Order Valid PVC Aadhar Card from UIDAI | Patrika News
गोरखपुर

आधार कार्ड: यूआईडीएआई से ऐसे ऑर्डर करें वैलिड पीवीसी आधार कार्ड

Adhar card : आधार कार्ड जो किसी भी नागरिक के लिए एक आवश्यक दस्तावेज हो गया है अगर आपके मन में इसे बनवाने को लेकर कोई दुविधा है तो यह खबर आपके लिए बहुत उपयोगी है। पीवीसी आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के अनुसार बाजार से प्रिंट कराए गए पीवीसी आधार कार्ड में सिक्योरिटी फीचर्स नहीं होते हैं इसीलिए उसे मान्य नहीं माना गया है।UIDAI की वेबसाइट से आप मान्य पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं।

गोरखपुरJan 26, 2022 / 09:17 am

Punit Srivastava

adhar_card.jpg

बाजार से प्रिंट कराए गए पीवीसी आधार कार्ड का उपयोग सुरक्षित नहीं होता है। इससे आपके गोपनीय तथ्य लीक हो सकते है। इन्ही सुरक्षा कारणों से भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने बाजार से प्रिंट कराए गए पीवीसी आधार कार्ड के उपयोग न करने के लिए कहा है। पीवीसी आधार कार्ड में कई सुरक्षा उपायों के साथ फोटोग्राफ और जनसांख्यिकीय विवरण तथा एक डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित सुरक्षित क्यूआर कोड होता है। इस्तेमाल करने योग्य आधार पीवीसी कार्ड को आप 50 रुपये (जीएसटी और स्पीड पोस्ट शुल्क सहित) का भुगतान करके UIDAI से मंगवाया जा सकता है। UIDAI इसे फास्ट पोस्ट द्वारा निवासी के पते पर भेजता है।
पीवीसी कार्ड में यह हैं सुरक्षा फीचर्स-
सुरक्षित क्यूआर कोड होलोग्राम माइक्रो टेक्स्ट घोस्ट इमेज जारी करने की तिथि और प्रिंट करने तिथि गिलोच पैटर्न उभरा हुआ आधार लोगो

आधार पीवीसी कार्ड ऐसे करें ऑर्डर –
https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं। “आधार आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर करें” पर क्लिक करें। अपना 12 अंकों का आधार नंबर (UID) या 28 अंकों की नामांकन आईडी दर्ज करें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी सहित पेज पर मांगी गई जरूरी जानकारी भरें। “नियम और शर्तें” के सामने वाले चेक बॉक्स पर क्लिक करें. ओटीपी सत्यापन पूरा करने के लिए “सबमिट” बटन पर क्लिक करें। “भुगतान करें” पर क्लिक करें। अब नया पेमेंट गेटवे पेज खुलेगा, जहां क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI जैसे भुगतान विकल्प मिलेंगे। उपयुक्त विकल्प चुनकर भुगतान करें। भुगतान सफल होने के बाद आपको डिजिटल हस्ताक्षर वाली रसीद भी मिलेगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको एक सेवा अनुरोध संख्या एसएमएस द्वारा भी भेजी जाएगी। ऑर्डर होने के 5 कार्य दिवसों के भीतर UIDAI आधार कार्ड को डिस्पैच कर देता है। यह आपके पास भारतीय डाक की स्पीड पोस्ट सेवा के माध्यम से आता है।

Hindi News / Gorakhpur / आधार कार्ड: यूआईडीएआई से ऐसे ऑर्डर करें वैलिड पीवीसी आधार कार्ड

ट्रेंडिंग वीडियो