गुजरात के लिये अब तक ट्रेन के लंबे सफर के अलावा कोई विकल्प नहीं था। पर अब गोरखपुर से अहमदाबाद फ्लाइट (विमान) सेवा होगी जो कम समय में गंतव्य तक पहुंचा देगी। इससे जहां समय बचेगा वहीं लंबे सफर के झंझट से भी मुक्ति मिलेगी। गोरखपुर से अहमदाबाद के बीच स्पाइस जेट की फ्लाइट सुबह उड़ान भरेगी। गोरखपुर से अहमदाबाद विमान का किराया (Gorakhpur to Ahamdabad Flight fare) 5600 रुपये होगा।
यूपी का गोरखपुर शहर देश के बड़े शहरों से विमान सेवा से तेजी से जुड़ रहा है। गोरखपुर से देश के सात राज्यों के लिये अहमदाबाद के साथ ही दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, बंगलूरू, प्रयागराज और लखनऊ समेत 8 शहरों के लिये अब कुल 14 फ्लाइट हो जाएगी। आने वाले दिनों में यहां से देश के और भी कई हिस्सों के लिये विमान सेवाओं की शुरुआत की योजना है। इसको देखते हुए यहां नया टर्मिनल बनवाया जा रहा है जो दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा। बीते 28 मार्च को सीएम योगी ने इस टर्मिनल का शिलान्यास किया था।
गोरखपुर-अहमदाबाद फ्लाइट डिटेल
फ्लाइट- SG 3241
फ्लाइट SG 3242
गोरखपुर से इन शहरों के लिये है फ्लाइट