पुलिस ने युवती को बरामद किया, बोली टीचर से लव करती हूं घर से इंस्टीट्यूट में पढ़ाई करने गई 20 वर्षीय छात्रा के लापता होने पर मां ने शिक्षक पर अगवा करने का केस दर्ज करा दिया। पुलिस आरोपी शिक्षक की तलाश में जुटी है। उधर, पुलिस ने शनिवार को युवती को कब्जे में ले लिया। लेकिन, थाने में युवती ने अपने बयान में कहा कि उसका कोई अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि अपनी मर्जी से गई थी और वह प्रेम करती है।उसकी बातें सुनने के बाद मां-बाप भी हैरान हो गए। अब पुलिस कोर्ट में युवती का बयान दर्ज कराने की तैयारी में है। ताकि, उसी हिसाब से आगे की कार्रवाई की जा सके।
इंस्टीट्यूट की संचालिका का बेटा ही है टीचर जानकारी के मुताबिक, कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा प्रधानमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत एक संस्था से पैरामेडिकल कोर्स कर रही थी। इंस्टीट्यूट की संचालिका का पुत्र ही शिक्षक है।दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने पर 26 दिसंबर को शिक्षक युवती को लेकर चला गया।
पुलिस ने दर्ज किया था अपराधिक केस दोनों के घर से लापता होने के बाद मां ने थाने में तहरीर दी। आरोप लगाया कि शिक्षक अपने माता-पिता की मिलीभगत से बहला फुसलाकर रात करीब दो बजे बेटी को भगा ले गया। मां ने काफी खोजबीन की लेकिन, बेटी कहीं नहीं मिली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण और आपराधिक साजिश का केस दर्ज कर लिया।
युवती के बयान के आधार पर पुलिस करेगी कारवाई पुलिस ने छात्रा का बयान दर्ज किया है। जिसमें छात्रा ने खुद को बालिग बताते हुए शिक्षक को प्रेमी बताया है। पुलिस ने इसकी जानकारी मां को दी। थाने पहुंची मां के सामने भी युवती ने उसी बयान को दोहराया है और प्रेम संबंध की बात कही।छात्रा कहना है कि उसके साथ कोई जोर जबरदस्ती हुई है और न ही उसे अगवा किया गया। वह अपनी इच्छा से युवक के साथ गई थी। यह सुनने के बाद मां वहां से लौट गई। एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि युवती को कब्जे में ले लिया गया है। बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।