scriptGorakhpur News : गोरखपुर से रांची, पटना सीधे पहुंचे…रेलवे ने शुरू की नई रेल सेवा | Gorakhpur News: Reached Ranchi, Patna directly from Gorakhpur… Railways started new rail service | Patrika News
गोरखपुर

Gorakhpur News : गोरखपुर से रांची, पटना सीधे पहुंचे…रेलवे ने शुरू की नई रेल सेवा

पूर्वोत्तर रेलवे लगातार रेल सेवा में विस्तार करती जा रही है। इसी कड़ी में अब रांची से पटना होते हुए गोरखपुर तक नई अप एंड डाउन की सेवा शुरू की है। रेलवे के इस सुविधा से झारखंड और राची जाने वाले गोरखपुर के यात्रियों को विशेष सहूलियत दे रही है।

गोरखपुरOct 16, 2024 / 09:30 am

anoop shukla

मंगलवार को झारखंड की राजधानी रांची और बिहार की राजधानी पटना को सीधे गोरखपुर से जोड़ने के लिए एक साप्ताहिक ट्रेन का शुभारंभ हुआ। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने रांची स्टेशन से गोरखपुर के लिए पहली ट्रेन को रवाना किया।अभी यह स्पेशल ट्रेन है, जिसे कुछ दिन बाद स्थायी कर दिया जाएगा। रांची से यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार 11:30 बजे और गोरखपुर से प्रत्येक शनिवार को दोपहर 3:30 बजे से चलाई जाएगी।

रांची-पटना-गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन

गोरखपुर से बड़ी संख्या में लोग झारखंड जाते हैं। वहां से भी लोग गोरखपुर आकर यूपी के अन्य हिस्सों में रोजगार के लिए जाते हैं। इसे देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने रांची-पटना-गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई थी। मंगलवार से इस ट्रेन सेवा को शुरू कर दिया गया है।

CPRO पूर्वोत्तर रेलवे

पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रांची-गोरखपुर उद्घाटन विशेष गाड़ी मंगलवार को रांची से 11.30 बजे चली। यह ट्रेन मूरी से 12.50 बजे, बोकारो स्टील सिटी से दोपहर 01.50 बजे, चंद्रपुरा से 02.30 बजे, धनबाद से 04.05 बजे, चित्तरंजन से 05.40 बजे, मधुपुर से 06.35 बजे, जसीडीह से 07.05 बजे, झाझा से रात 08.10 बजे, किऊल से 09.00 बजे, मोकामा से 09.27 बजे, पटना साहिब से 10.25 बजे, पटना से 11.10 बजे, पाटलिपुत्र से 11.45 बजे, दिघवारा से 12.27 बजे, छपरा से रात में 01.25 बजे, सीवान से 02.30 बजे, भटनी से 03.50 बजे तथा देवरिया सदर से भोर में 04.17 बजे छूटकर सुबह 06.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी के 04, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01, जनरेटर सह लगेजयान का 01 तथा एलएसएलआरडी के 01 सहित कुल 15 कोच लगाए जाएंगे।

Hindi News / Gorakhpur / Gorakhpur News : गोरखपुर से रांची, पटना सीधे पहुंचे…रेलवे ने शुरू की नई रेल सेवा

ट्रेंडिंग वीडियो