scriptGorakhpur news : AIIMS की इमरजेंसी में बवाल, डॉक्टरों और परिजनों में जमकर मारपीट | Gorakhpur news: Chaos in AIIMS emergency, fierce fighting between army kin | Patrika News
गोरखपुर

Gorakhpur news : AIIMS की इमरजेंसी में बवाल, डॉक्टरों और परिजनों में जमकर मारपीट

शुक्रवार की देर रात AIIMS गोरखपुर में इलाज के लिए आए मरीज के परिजनों और डॉक्टरों में बहस हो गई, इसी बीच एक डॉक्टर ने मरीज के पति को थप्पड़ मार दिया। फिर क्या था,परिजन भी आपे से बाहर हो गए और जम कर उपद्रव मचाए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया।

गोरखपुरAug 17, 2024 / 10:04 am

anoop shukla

AIIMS गोरखपुर की इमरजेंसी में शुक्रवार देर रात डॉक्टर और तीमारदार में भिड़ंत हो गई। रोगी के उपचार को लेकर शुरू हुई नोकझोंक के बीच जूनियर डॉक्टर ने तीमारदार को थप्पड़ मार दिया।इसके बाद तीमारदार ने भी हमला कर दिया।जानकारी पर इमरजेंसी पहुंचे इंटर्न और मेडिकल छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया। दो इंटर्न डॉ. शशांक और डॉ. रवि घायल हो गए। घटना के बाद इमरजेंसी के बाहर डॉक्टर धरने पर बैठ गए। एम्स थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि मारपीट हुई है।

जूनियर डॉक्टर ने मारा थप्पड़, परिजन ने भी पीटा

शुक्रवार को इमरजेंसी में दिव्य नगर कालोनी की गर्भवती रोगी रोली को भर्ती कराया गया। उसे पेट में दर्द था। स्वजन का आरोप है कि इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर उपचार में रुचि नहीं ले रहे थे। इस पर रोली के पति विशाल प्रताप पासवान ने जूनियर डॉक्टर अल्ताफ से बात की।आरोप है कि डॉ. अल्ताफ ने विशाल को एक थप्पड़ मार दिया। इसका विरोध विशाल के साथ मौजूद उनके रिश्तेदार ने किया तो विवाद बढ़ गया। रिश्तेदार ने हंगामा रिश्तेदार ने हंगामा शुरू किया तो जूनियर डॉक्टर ने इंटर्न और मेडिकल छात्रों को बुला लिया। उनके पहुंचने के बाद मारपीट शुरू हो गई।

गर्भवती मरीज पर भी हमला करने वाले थे डॉक्टर

विशाल के रिश्तेदार ने जूनियर डॉक्टर व इंटर्न को पीट दिया और भाग निकला। इसके बाद जूनियर डॉक्टर और इंटर्न ने मिलकर विशाल को बुरी तरह पीट दिया। वह सभी रोली पर भी हमला करने जा रहे थे। इसी बीच पुलिस पहुंच गई है। देर रात एम्स के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर अजय भारती भी मौके पर पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी।जूनियर डॉक्टरों, इंटर्न और मेडिकल छात्रों ने एम्स थाना पुलिस पर भी आरोप लगाए हैं। पुलिस के पहुंचने पर सभी आक्रामक हो गए थे। उनका आरोप है कि सूचना देने के दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। देर रात थाने में तहरीर देने की तैयारी चल रही थी।

Hindi News / Gorakhpur / Gorakhpur news : AIIMS की इमरजेंसी में बवाल, डॉक्टरों और परिजनों में जमकर मारपीट

ट्रेंडिंग वीडियो