बेटी को नौकरी दिलवाने की बात कह महिला ले गई साथ
जानकारी के मुताबिक महराजगंज फरेंदा की रहने वाले दम्पति रामगढ़ताल थानाक्षेत्र के फलमंडी में किराये पर रहते हैं और वहीं पर चाय की दुकान चलाते हैं। वहां इनका नौसढ़ की रहने वाली सरोज परिचय हो गया। इसी बीच एक दिन सरोज घर आई और बेटी को नौकरी दिलाने की बात कह 28 अक्तूबर को उसे अपने साथ ले गई। दो दिन तक बेटी से सम्पर्क नहीं हुआ और उसका मोबाइल भी बंद मिला तब दम्पति परेशान हो गए। उन्होंने सरोज को तलाशना शुरू कर दिया।
बेटी के माता, पिता ने सरोज को खोज निकाला
काफी खोजबीन के बाद उन्होंने गीडा इलाके से सरोज और रामअशीष राय को खोज निकाला और उनसे अपनी बेटी के बारे में पूछा। संतोषजनक जवाब न मिलने पर पुलिस से शिकायत की। आरोप है कि दोनों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। दबाव बनाने के बाद पुलिस ने कुछ दिन बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया।
हरियाणा जाने पर पता चल गया की बेटी दो लाख में बिक चुकी
बेटी के बारे में जानकारी जुटाकर पीड़ित दम्पति हरियाणा पहुंच गया। किसी तरह वे बेटी के घर पहुंचे। बेटी से मुलाकात के बाद वे उसे ले जाने लगे।इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने कहा कि उन्होंने उनकी बेटी को दो लाख रुपये में खरीदा है। सरोज और एक ऑटो चालक ने पैसा लिया है। इतने पैसे मिलने के बाद ही वह बेटी को लौटाएंगे। आरोपियों पर कार्रवाई और बेटी को वापस लाने के लिए दोबारा पुलिस के पास पहुंचे। आरोप है कि पुलिसवालों ने उन्हें डांटकर भगा दिया।