भाजपा ने 30 हजार करोड़ का इन्सेंटिव निवेशकों को दिया
योगी ने कहा-भाजपा ने 30 हजार करोड़ का इन्सेंटिव निवेशकों को दिया है, आज यूपी निवेश का सबसे बड़ा केंद्र बनकर उभरा है। हम 2029 तक यूपी की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन तक पहुंच देंगे।ये हमारा संकल्प है। बहुत कुछ आपको देखने को मिलेगा। यहां का प्रोडक्ट प्रदेश के अंदर भी, देश के अंदर भी और विदेश तक भी जाएगा। यहां का प्रोडक्ट जब लोग देखेंगे, तो जानेंगे कि यह भी कोई जगह है।
123 करोड़ के कार्यों का किया शिलान्यास
CM योगी ने इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट से जुड़ी कुल 209 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। शिलान्यास के प्रोजेक्ट्स में 94 करोड़ के सिविल और 29 करोड़ रुपए के विद्युत कार्य शामिल हैं। जबकि लोकार्पण की परियोजनाओं में 72 करोड़ के सिविल और 14 करोड़ रुपए के विद्युत कार्य सम्मिलित हैं।
कौशल विकास का केंद्र बना नाइलिट का गीडा कैंपस
पिछले स्थापना दिवस समारोह में गीडा ने नाइलिट (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) से एमओयू कर स्थानीय युवाओं के कौशल विकास के लिए 9280 वर्गमीटर का कैंपस, निर्मित भवन के साथ निशुल्क उपलब्ध कराया था।नाइलिट का गीडा कैंपस कौशल विकास का केंद्र बनकर उभरा है। यहां अभी तक 13 पाठ्यक्रमों में 617 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। गीडा के 35वें स्थापना दिवस समारोह में सीएम योगी नाइलिट से प्रशिक्षित पांच युवाओं को सर्टिफिकेट वितरित करेंगे।