scriptजालसाजी से जुड़े गैंगस्टरों की संपति होगी जब्त, अपराधियों पर लगातार जारी रहेगा एक्शन | Patrika News
गोरखपुर

जालसाजी से जुड़े गैंगस्टरों की संपति होगी जब्त, अपराधियों पर लगातार जारी रहेगा एक्शन

गोरखपुर में अपराधियों पर इस वर्ष भी कड़ी कारवाई जारी रहेगी। SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर जालसाजी से जुड़े गैंगस्टरों की संपति जब्तिकरण करने की कारवाई तेज करने का निर्देश दिये हैं। जिले में ऐसे 50 गैंगस्टर चिन्हित किए गए हैं।

गोरखपुरJan 08, 2025 / 09:28 am

anoop shukla

गोरखपुर पुलिस अपराधियों के आर्थिक साम्राज्य को पूरी तरह खत्म करने के लिए लगातार कारवाई कर रही है। गैंग बनाकर अपराध करने वाले बदमाशों की संपत्तियां जब्त करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इसकी जद में आए 50 गैंगस्टरों की संपत्ति जब्त करने का लक्ष्य तय किया गया है।
यह भी पढ़ें

सवा करोड़ की लग्जरी बस संदिग्ध स्थिति में जल कर खाक, वाराणसी हाइवे पर घंटों लगा रहा जाम

जालसाजी जैसे मामलों में गैंगस्टरों की संपति होगी कुर्क

गोरखपुर के एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने अधिकारियों को गैंगस्टरों की संपत्ति की जांच तेज करने और जल्द से जल्द जब्ती की कार्रवाई पूरी करने का निर्देश दिया है। जालसाजी जैसे मामलों से जुड़े गैंगस्टरों को प्राथमिकता दी जा रही है। अधिकारियों को हर गैंगस्टर के मामलों की गहन समीक्षा कर संपत्ति का ब्योरा जुटाने और जब्ती सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने फरवरी तक छह गैंगस्टरों की संपत्ति जब्त करने की सूची तैयार कर ली है। SSP ने कहा कि गैंगस्टरों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा, जिससे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।

Hindi News / Gorakhpur / जालसाजी से जुड़े गैंगस्टरों की संपति होगी जब्त, अपराधियों पर लगातार जारी रहेगा एक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो